मोबाइल के कारण बिगड़ रहे रिश्ते, 3 दिनों के अंदर 1,223 लोगों ने लगाई मदद की गुहार; जानें पूरा मामला

 मोबाइल के कारण बिगड़ रहे रिश्ते, 3 दिनों के अंदर 1,223 लोगों ने लगाई मदद की गुहार; जानें पूरा मामला

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

छत्तीसगढ़  के जांजगीर-चांपा में मोबाइल  के कारण खराब होते निजी संबंधों के अनेक मामले आए। स्थिति यह थी कि तीन दिनों में ही 1223 लोगों ने पहुंचकर मदद मांगी। इनको निश्शुल्क सलाह दी गई। अधिकांश मामले मोबाइल पर चैटिंग से रोकने पर हो रहे तनाव से जुड़े थे। इसमें केवल पति-पत्नी ही नहीं परिवार के अन्य सदस्यों के मध्य बिगड़ते संबंधों की बात सामने आई।

 

 

जांजगीर-चांपा। मोबाइल और इंटरनेट मीडिया का दिनभर इस्तेमाल करने वाली पत्नी को जब उसके पति ने डांटा तो वह चरित्र संदेह करने का आरोप लगाकर घर छोड़कर चली गई। मायके जाने के बाद उसने पति पर दहेज प्रताड़ना का केस कर दिया।

 

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में आयोजित लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेले में पुरुषों ने कुछ इस तरह की ही व्यथा सुनाईं। दरअसल, लोगों की समस्याएं सुनने के लिए यहां एक स्टाल लगाया गया था। इसपर मोबाइल के कारण खराब होते निजी संबंधों के अनेक मामले आए। स्थिति यह थी कि तीन दिनों में ही 1,223 लोगों ने पहुंचकर मदद मांगी। इनको निश्शुल्क सलाह दी गई।

 

अधिकांश मामले मोबाइल पर चैटिंग से रोकने पर हो रहे तनाव से जुड़े थे। इसमें केवल पति-पत्नी ही नहीं, परिवार के अन्य सदस्यों के मध्य बिगड़ते संबंधों की बात सामने आई। अधिवक्ता एवं ग्रीन व‌र्ल्ड सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक दुबे स्टाल के संचालक हैं। उन्होंने बताया कि यहां पुरुषों ने खुलकर अपनी व्यथा सुनाई है। हमने उन्हें उचित कानूनी और सामाजिक सलाह दी है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में परामर्श लेने आए लोगों की सामाजिक प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए जाते हैं।

 

इस तरह के आए मामले – इंटरनेट मीडिया पर रील नहीं बनाता पति, बात तलाक तक पहुंची एक ऐसा मामला भी आया, जिसमें एक युवती की शादी सालभर पहले ही हुई है और उसने पति पर स्मार्ट नहीं होने, इंटरनेट मीडिया पर रील नहीं बनाने को लेकर प्रताड़ना शुरू कर दी। बात तलाक तक पहुंच गई है। अभिषेक ने बताया कि इस मामले में काउंसि¨लग की सलाह दी गई है। नशे के कारण भी टूट रहे परिवार अभिषेक ने बताया कि कई पुरुष ऐसे भी आए, जिनको उनकी पत्नी ने छोड़ दिया है। इसका कारण उनका शराब पीना और अन्य नशा करना है। ऐसे पुरुषों को नशा छोड़ने की सलाह भी दी गई।

 

तीन बार पकड़ा चैटिंग करते एक मामले में महिला को उसके पति ने दूसरे पुरुष से मोबाइल पर चै¨टग करते पकड़ लिया। चै¨टग में आपत्तिजनक शब्द होने पर उसने पत्नी को डांटा तो वह मायके चली गई। वहां जाकर दहेज प्रताड़ना की शिकायत कर दी। बेटे के दोस्त को फंसाकर कर रही ब्लैकमेल एक मामला ऐसा आया, जिसमें 20 वर्षीय एक युवक ने बताया कि उसके पिता नहीं हैं। उसकी जगह पर उसे अनुकंपा नियुक्ति मिली है। उसके एक दोस्त का घर आना-जाना था। उसके भी पिता नहीं है। उसकी मां ने उस दोस्त को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और विवाह के लिए दबाव डाल रही है। मां की उम्र 38 वर्ष है।