रायपुर में आरोपी बोले अब तक चुप था पर अब जल्द गोली इंस्टाग्राम पर कट्टे से फायरिंग का वीडियो वायरल किया स्टूडेंट को चाकू भी दिखाया पुलिस ने आरोपी को दबोचा

 रायपुर में आरोपी बोले अब तक चुप था पर अब जल्द गोली इंस्टाग्राम पर कट्टे से फायरिंग का वीडियो वायरल किया स्टूडेंट को चाकू भी दिखाया पुलिस ने आरोपी को दबोचा

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

राजधानी में लगातार हो रही ऐसी घटनाएं

 

 

 

रायपुर।राजधानी रायपुर में एक लड़के ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में कट्टे से फायरिंग का वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में देसी कट्टे में बुलेट डालकर दीवार पर फायरिंग की जा रही है। इंस्टा स्टोरी में युवक ने यह भी लिखा है कि, अब तक चुप था अब जल्दी गोली चलेगी। साथ ही यही आरोपी अपने साथी के साथ एक और वीडियो में स्कूली छात्र से मारपीट करते हुए चाकू भी दिखा रहा है।

 

इसके अलावा एक और वीडियो में कार के साथ स्टंट करता दिखा। इसमें उसने कार को तेजी से 360 डिग्री घुमाते हुए लिखा कि है क्या कोई टक्कर में। शनिवार को युवक का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। इसके बाद रायपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

 

स्कूली छात्र को मारा चाकू, चाकू भी दिखाया

 

एक और वीडियो में दोनों आरोपी पुरानी बस्ती के खो-खो तालाब के पास स्कूटी में खड़े 2 स्कूल स्टूडेंट के साथ गाली गलौज कर रहे हैं। उन्होंने पहले स्टूडेंट के साथ धक्का मुक्की की फिर उसे चांटा जड़ दिया। इसके बाद स्टूडेंट को डराने के लिए उन्हें चाकू भी दिखाया। बताया जा रहा है कि स्कूल में हुए किसी विवाद पर किसी छात्र ने इन दोनों आरोपियों को बुलाया होगा।

 

आरोपियों ने कहा- नेट से एडिट वीडियो डाउनलोड कर लगाया

 

पुलिस ने इन दोनों वीडियो में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें से एक अर्पित सिंह है और दूसरे आरोपी का नाम पराग है। पूछताछ में बताया गया कि, उसने कट्टा वाला वीडियो रील्स से डाउनलोड कर फिर से अपने अकाउंट की स्टोरी में लगाया है। आरोपियों के पास से कट्टा बरामद नहीं हुआ है, हालांकि उनके पास से चाकू जब्त किया गया है। जिससे वे छात्रों को धमका रहा था 

 

रायपुर में लगातार गुंडे-बदमाशों के इस तरह से सोशल मीडिया में वीडियो नजर आ रहे हैं जिसमें वे धमकाते या रौब जमाते दिखते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों में पुलिस इन्हें गिरफ्तार कर लेती है। कई बार गुंडे-बदमाशों का जुलूस भी निकाला जाता है।