महतारी वंदन योजना के लिए सुबह से लगी लंबी कतार, पहले दिन एक लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
आंगनबाड़ी केंद्रों, पंचायत भवनों में भरे जा रहे फार्म।
राजधानी के 10 जोनों में लगी रहीं लंबी कतारें।
जनजातीय इलाकों में 1592 महिलाओं ने भरा आवेदन।
रायपुर: महतारी वंदन योजना के तहत प्रत्येक माह एक हजार रुपये पाने की चाहत में महिलाएं आवेदन भरने सुबह से ही पहुंच गई थी, लेकिन महिलाएं उस वक्त निराश हो गईं जब उन्हें पता चला कि फार्म ही नहीं आया है। महिलाओं को आश्वासन दिया गया कि थोड़ी देर में आनलाइन, आफलाइन फार्म भरना शुरू हो जाएगा। महिलाओं ने इंतजार किया और फिर दोपहर को आनलाइन, आफलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू हुई। राजधानी के 10 जोन में फार्म भरने महिलाओं की कतार लगी रही। विविध जोन के आंगनबाड़ी केंद्रों, लोक सेवा केंद्रों के अलावा आसपास के क्षेत्रों के पंचायत भवनों, बाल विकास परियोजना कार्यालय, पार्षद कार्यालय में भी महिलाएं पहुंची हुई थी।
पहले दिन एक लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने किया आवेदन
महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरंभ की गई महतारी वंदन योजना का लाभ लेने पहले ही दिन एक लाख 81 हजार से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया। योजना के माध्यम से मिलने वाली आर्थिक मदद को लेकर महिलाओं में भारी उत्साह दिखाई देने लगा है। आज रायपुर जिले में 13 हजार से अधिक आवेदन आए, वहीं सुकमा जैसे प्रदेश के जनजातीय इलाकों में भी पहले ही दिन 1592 महिलाओं ने आवेदन भरा। महिलाओं को आवेदन भरने में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए पुख्ता तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा कराई गई थीं।
सभी जिलों में कलेक्टरों ने अधिकारियों की बैठक ली थी और निर्देशित किया था कि न्यूनतम समय में आवेदन लेने का काम पूरा किया जाए। प्रक्रिया में अधिक समय न लगे इसके लिए प्रशासन ने पात्रता संबंधी नियमों को बताने के लिए भी कर्मचारी नियुक्त किए थे। साथ ही इसके लिए आवेदन के वक्त लगने वाले जरूरी दस्तावेज बताने के लिए भी कर्मचारी तैनात किए गए है, ताकि आवेदक का आवेदन विधिवत पूरा हो जाए और स्क्रूटनी में किसी तरह की दिक्कत न आए।
20 हजार आवेदन बांटे, लगभग 16 हजार ने किया जमा
पहले ही दिन रायपुर जिले में 20 हजार से अधिक आवेदन बांटे गए। इसमें से 16 हजार 800 महिलाओं ने आवेदन जमा भी कर दिया है। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी निर्धारित की गई है। अंतिम सूची 21 फरवरी को जारी होगी, जिस पर आपत्ति 21 से 25 फरवरी तक की जा सकती है। आपत्ति का निराकरण 26 से 29 फरवरी तक किया जाएगा। अंतिम सूची का प्रकाशन एक मार्च को होगा। स्वीकृति पत्र पांच मार्च को जारी होगा। पात्र महिला हितग्राहियों को महिला दिवस के अवसर पर आठ मार्च से महतारी वंदन योजना का लाभ मिलने लगेगा।
रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जोन एक से 404 आवेदन, जोन दो से 104, जोन तीन से 702, जोन चार से 215, जोन पांच से 103, जोन छह से 161, जोन सात से 303, जोन 8 से 189, जोन नौ सें 337 और जोन 10 से 240 आवेदन पत्र शिविर व आंगनबाड़ी केंद्रों में जमा हुए हैं। इसी अन्य केंद्रों को मिलाकर कुल 15 हजार 913 आवेदन पत्र पहले ही दिन प्राप्त हुए। यही स्थिति पूरे प्रदेश में नजर आई, जहां महतारी वंदन योजना के लिए आवेद भरने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कहीं-कहीं दिक्कतें आई मगर सभी ने फार्म भरा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी निशा मिश्रा ने कहा, जिले में 15 हजार 913 फार्म पहले दिन ही प्राप्त हुए हैं। नगर निगम क्षेत्र में 2752 फार्म जमा हुए हैं। डेढ़ लाख फार्म भेजे गए हैं, लगभग तीन लाख फार्म और भेजे जा रहे हैं।
आवेदन जमा करने के लिए आवश्यक शर्तें
– महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाएं आवेदन कर सकतीं हैं।
– छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी व विवाहित महिला पात्र होंगी।
– 1 जनवरी को विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।
– विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला भी योजना के लिए पात्र होंगी।
– योजना अंतर्गत पात्र महिला को प्रतिमाह 1000 रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
– सामाजिक सहायता कार्यक्रम विभिन्न पेंशन योजनाओं से पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाओं को 1000 रुपए से कम पेंशन राशि प्राप्त होने से शेष अंतर की राशि का भुगतान किया जाएगा।
इन प्रमाण पत्रों की होगी आवश्यकता
– विवाह प्रमाण पत्र।
– विवाह पंजीयन नहीं होने पर स्वघोषणा शपथ पत्र जमा किया जा सकता है।
– मोबाइल नंबर नहीं होने पर राशन कार्ड की छायाप्रति जमा किया जा सकता है।
– राशन कार्ड, आधार कार्ड, मतदाता परिचय पत्र, निवास प्रमाण ग्राम पंचायत या वार्ड पार्षद का जारी प्रमाण पत्र।
– स्व सत्यापित स्वयं की पासपोर्ट साइज फोटो
– जन्म प्रमाण पत्र के लिए कक्षा 10वीं या 12वीं की अंकसूची या स्थानांतरण प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, मतदाता परिचय, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक प्रस्तुत करना होगा।
– पात्र हितग्राही का बैंक खाते का विवरण एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति तथा स्व-घोषणा पत्र शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा।