आरपीएफ चरोदा द्वारा मुझे झूठे आरोप में फसाया जा रहा है ललित काबड़ी

 आरपीएफ चरोदा द्वारा मुझे झूठे आरोप में फसाया जा रहा है ललित काबड़ी

मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर मीडिया के समक्ष आकर भिलाई के कबाड़ी ने दिया बयान

 

दुर्ग, भिलाई से एक मामला सामने आ रहा है। जीसमें भिलाई का एक कबाड़ व्यापारी स्वयं को  चरोदा आरपीएफ द्वारा झूठे आरोप में फंसाए जाने की बात कह रहा है।

 

भिलाई में रहने वाला ललित कुमार साहू पिता स्वर्गीय जीवन लाल साहू निवासी कोहका भिलाई मीडिया के समक्ष आकर कह रहा है की आरपीएफ चरोदा के अधिकारियों द्वारा मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित कर झूठे आरोप में फसाने की साजिश रची जा रही है मेरे घर में आकर धमकी दी जा रही है। कथित रूप से ललित कबाड़ी का कहना है 2 दिन पूर्व मैं अपनी बेटी को लेकर मध्य प्रदेश गया हुआ था तो आरपीएफ के अधिकारियों द्वारा मेरे घर आकर मेरे परिवार जनों से मेरे संबंध में पूछताछ की उन्होंने कहा कि अमित गुप्ता नामक व्यक्ति द्वारा यह बयान दिया गया है। रेलवे की पटरिया चोरी कर मुझे बेचा गया है। जबकि सच यहां है की अमित गुप्ता नाम के किसी व्यक्ति को मैं जानता नहीं हूं तथा ऐसे व्यक्ति से मेरा कोई व्यापारिक संबंध नहीं है। मैं  भिलाई मन्नू गुप्ता नाम का व्यक्ति को जानता हूं जिससे मेरा लोहा टीना स्क्रैप का व्यापारिक संबंध है। जिसका बिल एवं दस्तावेज मेरे पास उपलब्ध है। मैं मन्नू गुप्ता से कभी भी रेलवे की संपत्ति नहीं खरीदी इसके बाद भी रेलवे द्वारा मुझे फसाया जा रहा है।