सुबह तड़के संदिग्ध अवस्था में मिली महिला का शव. क्षेत्र में मचा हड़कंप.

 सुबह तड़के संदिग्ध अवस्था में मिली महिला का शव. क्षेत्र में मचा हड़कंप.

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से

रायपुर –  राजधानी से लगे हुए अभनपुर क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां अक्की ढाबा के पास संदिग्ध अवस्था में महिला की लाश मिली है। लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह तड़के किसी स्थानीय व्यक्ति ने लाश देखकर अभनपुर थाने में फोन लगाकर अवगत कराया कि संदिग्ध अवस्था में किसी महिला की लाश अक्की ढाबा के पास पड़ी हुई है घटना की सूचना पाते ही अभनपुर पुलिस दलबल सहित मौके पर पहुंचकर तो देखा संदिग्ध अवस्था में एक महिला की लाश मिली है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू की पूछताछ करने पर मृतक महिला की शिनाख्त राधा यादव के नाम से हुआ है पुलिस मामला पंजीबद्ध कर पंचनामा कर रही है मृतक महिला की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी ।