सितंबर में भगवामय होने भिलाई में चल रही तैयारी, दो दिवसीय दिव्य दरबार व तीन दिनी प्रवचन 22 सितंबर से

 सितंबर में भगवामय होने भिलाई में चल रही तैयारी, दो दिवसीय दिव्य दरबार व तीन दिनी प्रवचन 22 सितंबर से

पचास हजार भक्तों के लिए होगा भोजन की व्यवस्था

रिपोर्टर वीरेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट भिलाई दुर्ग से

सितंबर मास के 22 से 24 तक तीन दिवसीय श्री हनुमत चर्चा व दीव्य दरबार का आयोजन भिलाई के जयंती स्टेडियम में किया जाएगा. इस आध्यात्मिक आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. उक्ताशय की जानकारी बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष नगर पालिक निगम भिलाई के उपनेता प्रतिपक्ष दया सिंह ने दी.

आज पत्रवार्ता में उन्होंने आयोजन की तैयारियों को लेकर की जारही कार्यवाही का सिलसिलेवर वर्णन किया. उन्होंने बताया कि भिलाई में आयोजन को लेकर आम वर्ग में काफी लगाव दिखाई दे रहा है. विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संगठनों से लगातार बोल बम समिति की चर्चाओं का दौर चल निकला है. बरसात को मद्देनजर रखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल का निर्माण कराया जाएगा. सुरक्षा के लिए शासन, प्रशासन, व समिति से जुड़े सभी सदस्य अपनी सेवाएं देंगे. पचास हजार से अधिक लोगों के निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जाएगी. दया सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिवस ग्यारह से दो बजे तक दीव्य दरबार पंडित धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री द्वारा लगाई जाएगी वहीं अपरान्ह चार बजे से हनुमान जी की कथा पर प्रवचन किया जाएगा. दया सिंह के अनुसार आयोजन में कोई विशिष्ट अतिथि नहीं होंगे. सभी हमारे लिए एक समान होंगे. पत्रवार्ता में समिति के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

दया सिंह, अध्यक्ष बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति