भोर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पोल से जा टकराई, कार सवार युवक-युवती की मौके पर मौत,

 भोर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार पोल से जा टकराई, कार सवार युवक-युवती की मौके पर  मौत,

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

दुर्ग । दुर्ग जिले के भिलाई में भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। आज तड़के 3 से 4 बजे के बीच एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर कार में घूमने निकला था। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार सड़क के बीच लगे पोल से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। वहीं कार में सवार युवक-युवती ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना का ये मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली सड़क मार्ग पर में ये हादसा हुआ। दुर्घटना में मृत दोनों युवक-युवती की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू और भिलाई नगर निवासी पूजा प्रसाद के रूप में पुलिस ने की है। बताया जा रहा है कि आज तड़के आलोक साहू अपनी गर्लफ्रेंड पूजा प्रसाद के साथ कार में घूमने निकले थे।

आलोक कार चला रहा था। बगल की सीट में पूजा बैठी थी। तेज रफ्तार कार कुरुद से मॉल रोड की तरफ जा रही थी। जैसे ही वे लोग अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली रोड की तरफ मुड़े, तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में लगे पोल से जा टकराई। इस भीषण हादसे में कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि कार की टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने मामले की सूचना डायल 112 को दी। इसके बाद स्मृति नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बुरी तरह से घायल युवक-युवती को तत्काल लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भिजवाया। जहां परीक्षण के बाद डाॅक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मरच्यूरी में रखवा दिया है। कुछ देर बाद दोनों का पोस्टमॉर्टम होेने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। उधर इस घटना की जानकारी के बाद से दोनों मृतकों के परिवार में मातम व्याप्त है।