अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 5 लोगों को रौंदा, दो की मौत, खाना खाकर घर के बाहर बैठकर कर रहे बातचीत, मच गया हा हा कार

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
दुर्ग, जिले के जेवरा सिरसा चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेलौदी मालूद गांव में बीती देर रात एक अनियंत्रित टैक्टर ने घर के बाहर बैठी दो महिलाओं और बच्चों सहित 5 को रौंद दिया। दुर्घटना में एक बच्ची और महिला की मौत हो गई। वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हैं।
जेवरा सिरसा चौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दुर्घटना बेलौदी मालूद गांव में 14 अप्रैल की रात के 9 बजे हुई। यहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर तेज रफ्तार में आया और घर के बाहर बैठी महिला व बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। इसमें एक 8 साल की मासूम संतोषी निषाद और उसकी मां सरस्वती देशमुख (55 साल) की मौत हो गई है।
इस दुर्घटना में कुल पांच लोग घायल हुए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां संतोषी और सरस्वती को मृत घोषित कर दिया गया। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए मरचुरी में रखवा दिया गया है। वहीं एक बच्ची को यशोधरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो दो अन्य का इलाज जिला अस्पताल दुर्ग में चल रहा है।
अपनी नानी के घर छुट्टियां मनाने आई थी संतोषी
दुर्घटना में जिस 8 साल की बच्ची संतोषी निषाद और सरस्वती देशमुख की मौत हुई है वो लोग गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए बेलौदी आए थे। संतोषी के स्कूल की छुट्टियां लगने से वो अपनी मां के साथ नानी के घर गूमने आई थी। पुलिस टैक्ट्र को जब्त कर मामले की जांच कर रही है।
मृतकों के घर लगी परिवार जन व अन्य की भीड़
गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम
दुर्घटना के बाद गुस्साए गांव के लोगों ने रात में मुख्य मार्ग में चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराया। इसके बाद पीड़ित परिजनों ने मंगलवार सुबह 10 बजे फिर से मुआवजे की मांग को लेकर चक्का जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद मृतकों मुआवजा देने का आश्वासन मिलने के बाद उन लोगों ने चक्का जाम खोला।