नवा रायपुर में खुलेगी राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी: खिलाड़ियों को मिलेगी विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, जानें इसकी खासियत

 नवा रायपुर में खुलेगी राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी: खिलाड़ियों को मिलेगी विश्वस्तरीय ट्रेनिंग, जानें इसकी खासियत

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक तीरंदाजी अकादमी की स्थापित होगी।

 

रायपुर।छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर अटल नगर में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर की अत्याधुनिक तीरंदाजी अकादमी की स्थापित होगी। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन और आवास एवं पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी के निर्देश पर नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने लगभग 10.03 एकड़ भूमि का चिन्हांकन कर लिया है। यह भूमि सेक्टर-33 के ग्राम उपरवारा क्षेत्र में स्थित है, जिसका कुल क्षेत्रफल 40,614.216 वर्गमीटर है।