भिलाई राजीव नगर में नहर किनारे मिला अज्ञात युवक का शव इलाके में फैली सनसनी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग। राजीव नगर बीईसी चौक के पास नहर के किनारे आज एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। सूचना मिलने पर जामुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के लोगों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान करने और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है।