6 साल के बेटे की हत्या कर पिता ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

 6 साल के बेटे की हत्या कर पिता ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां बीती रात एक पिता ने अपने 6 साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी और इसके बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी।

 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोड़रा गांव में 5 अप्रैल 2025 की रात रामनवमी के पावन अवसर पर हुई, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, पिता गोपेश्वर साहू ने अपने बेटे को जमीन पर पटक-पटककर मौत के घाट उतारा और फिर आत्महत्या कर ली। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, जिससे पुलिस की जांच जारी है।

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोपेश्वर साहू ने अपने 6 साल के बेटे के साथ क्रूरता की सारी हदें पार कीं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रात के समय मासूम की चीखें सुनाई दीं, लेकिन किसी ने इसकी गंभीरता को समझ नहीं पाया। जब तक पड़ोसियों ने स्थिति को समझा, तब तक पिता ने अपने बेटे की हत्या कर ली थी और खुद फांसी के फंदे पर लटक गया था। इस भयावह दृश्य को देखकर गांव में कोहराम मच गया।

 

पुलिस की जांच शुरू

 

सूचना मिलते ही अर्जुनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राज्य विशेष अभियान टीम (SSL) भी मामले की गहन जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि इस वारदात के पीछे क्या कारण हो सकता है।

 

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और गहन पूछताछ के बाद ही इस रहस्य से पर्दा उठ सकेगा। हालांकि अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। पुलिस आर्थिक तंगी और मानसिक रोगी होने की आशंका जाता रही है। फिलहाल मामले की तफ्दीश जारी है।

 

बोड़रा गांव और आसपास के क्षेत्रों में इस घटना ने दहशत फैला दी है। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी क्रूरता से हुई हत्या और आत्महत्या ने उन्हें झकझोर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया है।