हर वर्ष के भाती महादेव परिवार ग्रुप के सदस्यों द्वारा चण्डी मंदिर परिसर में अष्टमी तिथि पर महाभोग प्रसादी वितरित किया गया

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
हर वर्ष के भाती महादेव परिवार ग्रुप के सदस्यों द्वारा चण्डी मंदिर परिसर में अष्टमी तिथि पर महाभोग प्रसादी वितरित किया गया
दुर्ग. महादेव परिवार ग्रुप के द्वारा चण्डी मंदिर दुर्ग में हर वर्ष की तरह अष्टमी तिथि को महा भोग प्रसादी वितरित का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या मे लोग मौजूद थे।
Video Player
00:00
00:00
भंडारा कार्यक्रम का आयोजन संस्था के आयुष राव निलेकर ,सूर्याश शर्मा,शौर्य शर्मा ,महेंद्र साहू ,नितिन ,टीकम , शिवम ,आयुष ,पंकज ,आशु ,आर्यन,भारत ,अभिषेक ,नयन ,प्रखर ,अक्षत ,प्रिंस, हरविंदर , गोलू , बिट्टू , एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे
( कैमरा मैन – रविकांत साहू )