रायपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराई स्कूटी, युवती की सिर-धड़ से अलग, दो अन्य घायल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा का मामला सामने आया है। इस हादसे युवती की सिर धड़ से अलग हो गया। स्कूटी सवार दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा का मामला सामने आया है। इस हादसे युवती की सिर धड़ से अलग हो गया। स्कूटी सवार दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटी की संतुलन बिगड़ने से हादसा हुआ है। संतुलन खोने से बाइक सड़क में लगे डिवाइडर से टकरा गई। पूरा मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र की है।
टिकरापारा थाना प्रभारी विनय सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर घटना स्थल पहुंची। यह हादसा कमल विहार में हुआ है। एक स्कूटी पर तीन लड़कियां सवार थी। स्कूटी का संतुलन बिगड़ने पर डिवाइडर से टकरा गई,जिससे युवती की सिर धड़ से अलग हो गया। मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान 18 वर्षीय आलिया खान पिता रमजान खान के रूप में हुई है। शहर के चौरसिया कॉलोनी के रहने वाली है। वहीं अन्य दो स्कूटी सवार घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।