BJP ने चाय वाले को दिया बड़ा मौका, नाम की चर्चा तक नहीं, अब जीवर्धन चौहान को मिला मेयर का टिकट

 BJP ने चाय वाले को दिया बड़ा मौका, नाम की चर्चा तक नहीं, अब जीवर्धन चौहान को मिला मेयर का टिकट

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

 

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए रायगढ़ से जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाया है. जीवर्धन चाय की दुकान चलाते हैं और पार्टी से लंबे समय से जुड़े हैं.

 

छत्तीसगढ़ में होगा नगरीय निकाय चुनाव

बीजेपी ने मेयर पद के प्रत्याशियों का किया ऐलान

रायगढ़ से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को टिकट

रायगढ़. छत्तीसगढ़ में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने सभी नगर निगमों में मेयर की पदों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में एक ऐसा भी नाम शामिल है जिसने सभी को चौंका दिया है. पार्टी ने रायगढ़ से जीवर्धन चौहान को महापौर के पद का टिकट दिया है. जीवर्धन काफी वक्त से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वो एक चाय की दुकान चलाते हैं. उनका नाम न तो उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल था, न तो उनके नाम की कोई चर्चा हो रही थी. फिर भी पार्टी ने जीवर्धन को एक बड़ा मौका दिया है. वहीं बीजेपी ने रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अलका बाघमार, धमतरी से जदगीश रामू रोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय, रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विघानी, अंबिकापुर से मंजूषा भगत, चिरमिरी से रामनरेश राय को मेयर पद का कैंडिडेट बनाया है.

 

 

बीजेपी ने राजनांदगांव सीट से पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को मेयर की टिकट देकर सभी को हैरान कर दिया है. वे महापौर भी रह चुके हैं. बीजेपी ने अपनी लिस्ट में यंगस्टर्स और रूट लेवल पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी है.

 

कौन हैं जीवर्धन चौहान

बीजेपी ने रायगढ़ से जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाया है. वे एक चाय की दुकान चलाते हैं. जानकार मानते हैं कि जीवर्धन को टिकट देकर पार्टी ने ये साफ मैसेज दिया है कि जमीन से जुड़े और पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को कभी भी बड़ा मौका मिल सकता है. जीवर्धन चौहान का जीवन का संघर्षों से गुजरा है. उन्होंने जिले में नशा मुक्ती को लेकर भी काम किया है. जीवर्धन चौहान का मेयर प्रत्याशी बनना अब रायगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि चाय बेचने वाले से कई लोग मिलते हैं. आम आदमी की समस्याओं को वे काफी अच्छे से समझ सकते हैं. यहीं वजह है कि जीवर्धन चौहान को पार्टी ने टिकट देने का फैसला किया.

 

दिग्विजय स्टेडियम में बीसीसीआई की निगरानी में पिच तैयार

 

जीवर्धन चौहान का कहना है कि मैं अपनी खुशी का इजहार नहीं कर सकता. मैं काफी लंबे वक्त से संघ से जुड़ा रहा. मुझे जो भी जिम्मेदारी मिली, मैंने उसे पूरा किया. पिछले 29 सालों से मैं बीजेपी से जुड़ा हुआ हूं. पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी दी, उसे पूरा किया है. मुझे सभी लोग जानते हैं. चुनाव के लिए हमारी अच्छी तैयारी है. चुनाव हम जीतेंगे.