एनएसयूआई का पूरे प्रदेश में सदस्यता अभियान शुरू सोनू साहू को बनाए गए सदस्यता अभियान के दुर्ग संभाग प्रभारी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
दुर्ग।एनएसयूआई पूरे प्रदेश में एक लाख नए सदस्य बनाने जा रही है। इसके लिए सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा। इसका लक्ष्य प्रदेश के सभी कालेजों के छात्रों को संगठन से जोड़ना है। शनिवार को हुई प्रेसवार्ता में प्रदेशाध्यक्ष नीरज पांडेय ने कहा, इस अभियान के तहत एनएसयूआई के पदाधिकारी प्रदेश के हर कॉलेज कैंपस में जाकर छात्रों को संगठन से जोड़ने का प्रयास करेंगे। जिसके लिए प्रदेश पांच संभागों में प्रभारी नियुक्त किया गया है
जिसके तहत दुर्ग संभाग में सदस्यता अभियान के लिए संगठन द्वारा एन एस यू आई प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू को दुर्ग संभाग में सदस्यता अभियान कि मॉनिटरिंग कि जिम्मेदारी सौंपकर प्रभारी नियुक्त किया गया है
सोनू साहू ने बताया कि छात्रों को संगठन से जोड़ने के साथ ही छात्रों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का काम करेंगे। संगठन के मुताबिक, यह कदम छात्रों के अधिकारों की रक्षा और भाजपा सरकार की छात्र-विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए है। कॉलेज कैंपस के जरिए छात्रों को संगठन से जोड़ते हुए उनकी मूलभूत समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा।
महाविद्यालय स्तर पर भी सौंपी जाएगी जिम्मेदारी सदस्यता अभियान का शुभारंभ के साथ सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को लक्ष्य पूरा करने के लिए पूरी मेहनत और प्रतिबद्धता से काम करने का आह्वान किया जाएगा निकाय चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य एनएसयूआई पदाधिकारी करेंगे। एक लाख नए सदस्य बनाने संबंधित यह अभियान 11 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा जिसको लेकर कल सदस्यता अभियान का पोस्टर विमोचन प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन रायपुर में शनिवार को किया गया।