दर्दनाक हादसा ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
पटरी में लेट गया था, रायपुर की ओर जा रही मालगाड़ी से कटा हाथ, सुपेला हास्पिटल ने मृत घोषित किया
भिलाई। सिरसा रेल्वे क्रासिंग में आज बुधवार की शाम 4.45 बजे समीपस्थ ग्राम सोमानी निवासी 25 वर्षीय युवक ने मालगाड़ी के सामने लेटकर आत्महत्या कर लिया। भिलाई 3 पुलिस ने घायल युवक को शासकीय लालबहादूर शास्त्री हास्पिटल सुपेला पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
भिलाई 3 थाना प्रभारी के अनुसार सोमनी ग्राम का निलेश पटेल 25 वर्ष राजनांदगांव की तरफ से आ रही मालगाड़ी के सामने पटरी में लेट गया। ट्रेन को समीप आते ही वह वह उठने का प्रयास किया उस दौरान ट्रेन के पहिए से उसका एक हाथ कट गया। भिलाई तीन पुलिस रक्तरंजित घायल युवक को लेकर सुपेला शासकीय हास्पिटल पहुंचे जहां उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।