दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कोतवाली थाने के टीआई को किया लाइन अटैच –

 दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कोतवाली थाने के टीआई को किया लाइन अटैच –

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

टीआई पर चाकूबाजी की घटना में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगा था.

 

 

 

 

दुर्ग: कोतवाली थाने के टीआई विजय यादव को दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने लाइन अटैच कर दिया है. टीआई विजय यादव पर आरोप था कि चाकूबाजी की घटना में उन्होने लापरवाही बरती है. एसपी जितेंद्र शुक्ला ने बताया कि लगातार टीआई के खिलाफ लापरवाही की शिकायतें मिल रही थी. शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए टीआई विजय यादव को लाइन अटैच किया गया. दरअसल बीते दिनों स्कूल में फंक्शन के दौरान चाकूबाजी हुई थी जिसकी जांच में लापरवाही बरतने का आरोप लगा था.एसपी ने किया लाइन अटैच:निरीक्षक विजय यादव के लाइन अटैच होते ही उनको पुलिस विभाग का आदेश भेज दिया गया. मंगलवार से ही विजय यादव पुलिस लाइन में ड्यूटी दे रहे हैं. पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर जांच में आरोपी टीआई के खिलाफ पक्के सबूत मिलते हैं तो कड़ी कार्रवाई होगी.

लगातार शिकायतें मिल रही थी. बीते दिनों स्कूल में चाकूबाजी की घटना भी हुई थी. टीआई पर जांच में लापरवाही बरते जाने का गंभीर आरोप रहा –

जितेंद् शुक्ला

एसपी दुर्ग क्या थी घटना:

दुर्ग कोतवाली इलाके में हुई चाकूबाजी की घटना पर पुलिस समय से नहीं पहुंची. जबकी पुलिस को घटना की सूचना फोन पर दे दी गई थी. कार्रवाई में भी लापरवाही बरते जाने की शिकायत थी. शिकायत में कहा गया कि जब अपराध दर्ज किया गया तो उसमें चाकूबाजी की धाराएं नहीं लगाई गई.