बिलासपुर से कस्टम मिलिंग और धान उठाव में मनमानी का मामला आया सामने, दो राइस मिलों पर हुई छापामार कार्रवाई खास टीम ने राइस मिलों पर मारा छापा
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार
बिलासपुर।बिलासपुर में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान के उठाव और कस्टम मिलिंग में लापरवाही बरतने पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए दो राइस मिलों पर बड़ी कार्रवाई की. कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने बिल्हा स्थित हनुमान राइस मिल और पंधी स्थित एसडी राइस मिल में छापेमारी की. हनुमान राइस मिल में बड़े पैमाने पर संदेहास्पद चावल और धान का भंडारण पाया गया. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मिल का बिजली कनेक्शन काट दिया और उसे सील कर दिया. वहीं, पंधी स्थित एसडी राइस मिल को भी कस्टम मिलिंग में उदासीनता के लिए चेतावनी दी गई.
जारी रहेगी कार्रवाई-जिला प्रशासन
बिलासपुर जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के तहत कस्टम मिलिंग में लापरवाही करने वाले मिलरों पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी. कलेक्टर शरण ने कहा, ‘समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की जल्द से जल्द मिलिंग सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.’
छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत नियमों का पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य है. प्रशासन ने मिलरों को चेताया है कि यदि समयबद्ध ढंग से कार्य पूरा नहीं किया गया, तो आगे और कठोर कार्रवाई की जाएगी.
राइस मिल एसोसिएशन ने कही ये बात
इस कार्रवाई के बाद जिला राइस मिल एसोसिएशन ने प्रशासन के निर्देशों का पालन करने पर सहमति जताई. एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लिखित में यह भरोसा दिया कि सभी सदस्य कस्टम मिलिंग कार्यों को तेज़ी से पूरा करेंगे. प्रशासन की सख्ती का असर भी तुरंत दिखा. पंधी स्थित एसडी राइस मिल ने जांजी समिति से धान का उठाव शुरू कर दिया, वहीं अन्य मिलरों ने भी उठाव और मिलिंग प्रक्रिया में तेजी लाने की दिशा में कदम उठाए हैं.