धान चोरी के आरोप में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
धमतरी। छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों ने धान चोरी का आरोप लगाकर एक युवक को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला। तीन कट्टा धान चोरी के आरोप में ग्राम सिरसिदा के कार्तिके पटेल की हत्या कर दी गई। इलाज के दौरान सोमवार को डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एएसपी मणिशंकर चंद्रा ने बताया कि अब तक 12 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।
चोरी के आरोप में युवक की हत्या
कुरूद पुलिस ने बताया कि ग्राम सिरसिदा निवासी 19 वर्षीय कार्तिके को धान चोरी के आरोप में गांव के 10 से अधिक लोग रविवार-सोमवार रात दो बजे घर से उठाकर ले गए थे। आदिवासी पारा में सोमवार सुबह छह बजे तक उसकी जमकर पिटाई की गई।
पिता ने लगाए ये आरोप
बाद में गंभीर हालत घर के पास छोड़कर चले गए। सोमवार सुबह सात बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन जान नहीं बचाई जा सकी। मृतक के पिता तुलसी राम पटेल ने आरोप लगाया है कि भीखम साहू के खलिहान से ग्राम दहदहा के युवकों ने धान की चोरी की थी। इसमें उनके बेटे पर सहयोग का आरोप लगाया था। रात दो बजे तीन महिलाएं बेटे को घर से खींचकर बाहर ले गईं। अन्य पुरुष लाठी-डंडा लेकर घर के बाहर खड़े थे।
गांव के कोटवार खेलन देवदास बेटे को बचाने गए तो उन्हें भी डरा धमकाकर भेज दिया गया। कार्तिके इकलौता पुत्र था। स्वजनों ने बताया कि पिछले साल से वह खेती-किसानी के काम में हाथ बंटा रहा था। मृतक की सिर्फ एक बहन है।