नक्सलियों ने की अपने ही साथी की हत्या, गांव में दहशत का माहौल
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
बस्तर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में नक्सलियों ने अपने ही साथी को मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि, पुलिस से मिले होने की आशंका में यह हत्या की गई होगी। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला बारसूर थाना क्षेत्र का है। नक्सलियों ने गुफापारा में सामनाथ कश्यप की हत्या की है। घटना को अंजाम देने दर्जनभर हथियारबंद नक्सली पहुंचे थे। सामनाथ नक्सलियों के संगठन में लंबे समय से जुड़ा हुआ था। नक्सली कमेटी में जनताना सरकार का अध्यक्ष था।
अति नक्सल प्रभावित इलाके बीजापुर में नक्सलियों के एक झुंड ने साप्तहिक बाजार से एक युवक को किडनेप किया। इसके बाद जनअदालत लगाकर युवक की हत्या कर दी। युवक के शव के पास नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ा है। इस घटना से गांववासियों में डर का माहौल बना हुआ है। फिलहाल मामले की छानबीन स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।