सहकारी समिति मर्या उतई प०क० 101 में छत्तीसगढ़ सरकार 1वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कृषकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

 सहकारी समिति मर्या उतई प०क० 101 में छत्तीसगढ़ सरकार  1वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कृषकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

दुर्ग।वृहत्ताकार सहकारी समिति मर्या उतई प०क० 101 में छत्तीसगढ़ सरकार सुशासन के 1वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कृषकों का सम्मान कार्यक्रम रखा गया व बताया गया कि शासन द्वारा कृषको के लिए क्या जनहित कार्य किया जा रहा है

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्था के प्राधिकृत माननीय फतेलाल वर्मा अध्यक्षता माननीय रूप नारायन शर्मा पूर्व अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि माननीय लुमेश्वर चन्द्राकर पूर्व अध्यक्ष वृ० सह ०स० मर्या० उतई’ माननीय रेखा वर्मा, माननीय टिकेश्वरी साहू पूर्व संभालक, माननीय सतीष चन्द्राकर, माननीय नरेन्द साहू पार्षद नगर पंचायत उतई, माननीय सोनू राजपूत मंडल महामंत्री भाजमा उतई, लक्ष्मीनारायण साहू, रुपेश पारख, हरिश यादव, सहित कृषक व कर्मचारी गण उपस्थित थे ।

सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा भारत माता छतीसगढ़ महतारी भगवान बलराम के तेल चित्र पर पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम प्रारंभ हुआ

अतिथियो ने सरकार द्वारा कृषकों के लिए जारी कार्य की सराहना किया बताया गया कि एक ऐसा समय था जब कृषको को 13% ब्याज पर ऋण दिया जाता था जो अभी 0% है सभी कृषको को उक्त का लाभ लेना चाहिए

मुख्य अतिथि प्राधिकृत फत्तेलाल वर्मा द्वारा सरकार की पहली प्राथमिकता कृषक है इसलिए कृषकों को किसी भी तरह से परेशानी नही हो आज साय सरकार 21 क्विं व 3100 रूपये में धान खरीद रही है खाद बीज की कोई कमी नहीं है कृषको को अधिक से अधिक 0% ऋण का लाभ लेना चाहिए ।

संचालन समिति प्रबंधक गिरधर सोनी ने किया व संस्था के गतिविधी पर जानकारी दिया