तीन मंजिला निर्माणाधीन मकान से गिरकर मजदूर की हुई मौत, घटना के बाद मचा हड़कंप
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कोरबा के पाली थाना इलाके में निर्माणाधीन मकान में हादसा हो गया। यहां काम के दौरान तीन मंजिला मकान से गिरकर मजदूर की मौत हो गई।
कोरबा।कोरबा के पाली थाना इलाके में निर्माणाधीन मकान में हादसा हो गया। यहां काम के दौरान तीन मंजिला मकान से गिरकर मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर तीसरी मंजिल पर प्लास्टर के कार्य में लगे हुए थे। दो मिस्त्री, एक लेबर तीन मंजिला में काम कर रहे थे, जहां एक मजदूर का पैर फिसलने से 35 फीट ऊंचाई से गिरकर मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मजदूर मृतक ग्राम सैला पंचराम रोहिदास 40 वर्षीय नगर पंचायत निवासी है, जो पाली के वार्ड क्रमांक 5 में निवासरत रोहित जायसवाल ने मकान बनाने के लिए ठेके पर लिया था। जहां तीसरी मंजिल में निर्माण कार्य चल रहा था, इस इमारत में कारीगर और मजदूर प्लास्टर का काम कर रहे थे। जिसमें पंचराम रोहिदास ग्राम सैला निवासी 40 वर्ष, आत्मा राम माखनपुर निवासी 56 वर्ष और मंगल सिंह नानपुलाली तीनों 35 फीट ऊंचाई पर प्लास्टर कर रहे थे।
इस दौरान पंचराम रोहिदास का पैर फिसल जाने के कारण सीधे जमीन पर गिर गया और उसका सिर फट जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है। उधर, मौत की खबर लगते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।