एनसीसी कैडेटों ने चलाया एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान

 एनसीसी कैडेटों ने चलाया एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

भिलाई नगर। 37 छ०ग० बटालियन एनसीसी दुर्ग के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार दिनांक एक दिसम्बर से पंद्रह दिसम्बर 2024 तक एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के एनसीसी कैडेटों द्वारा सेक्टर सात के बाजार व विभिन्न सड़कों पर एचआईवी/एड्स जागरूकता रैली निकाली गई। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस का थीम ” अपने अधिकारों को समझिये और सही रास्ता चुनिए” रखा गया है। इस थीम पर ही रैली के पूर्व एनसीसी कैडेटों ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर एचआईवी/ एड्स से बचाव व जागरुकता पर अपने विचार व्यक्त किया। उसके पश्चात एनसीसी अधिकारी द्वारा एक कैडेट द्वारा कम से कम दस परिवार को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई गयी।

समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसयूओ जयकुमार, जेयूओ भावेश, सार्जेंट उमेश कुमार, सार्जेंट विक्रम सरकार, रिशी सोनी, कैडेट पुष्पेंद्र, सोमदत्त, हंसराज, हरीश मोटघरे, उदित राज, अर्पित यादव,रोहन, राजीव ,अजय कुमार, उत्तम, गोवर्धन, मुकुंद, लक्ष्मी, रोमन, भावेश कुमार सहित अड़तालीस कैडेटों ने सक्रिय योगदान दिया।