पति ने पत्नी को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, साइकिल में शव बांध लगाया ठिकाने, खुद ही पहुंचा थाने

 पति ने पत्नी को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, साइकिल में शव बांध लगाया ठिकाने, खुद ही पहुंचा थाने

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

कोरबा में पाली थाना अंतर्गत धौराभांठा गांव में हत्या का मामला सामने आया है जहाँ पति में पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद उसे ठिकाना लगा कर खुद पुलिस थाना जा कर पत्नी का गुमशुदगी दर्ज कराने पहुच गया।

 

 

कोरबा।कोरबा में पाली थाना अंतर्गत धौराभांठा गांव में हत्या का मामला सामने आया है जहाँ पति में पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद उसे ठिकाना लगा कर खुद पुलिस थाना जा कर पत्नी का गुमशुदगी दर्ज कराने पहुच गया। पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी इस दौरान उसके पति पर पुलिस पर आशंका हुई और कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या करना कबूल किया।

उमाशंकर और ईश्वरी कुमारी पति-पत्नी हैं और पाली थाना अंतर्गत धौराभांठा गांव के निवासी है 30 तारीख को दोनों के बीच चरित्र शंका को लेकर विवाद हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि उमाशंकर ने ईश्वरी को डंडे से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया जहां इस घटना के बाद उसने देर रात अपनी ही साइकिल में रस्सी से बांधकर गांव से लगे नकटी बांध में पत्थर से बांधकर फेंक दिया उसके बाद उसने खुद अपनी पत्नी को कहीं चले जाने की बात अपनी सास और आसपास के लोगों से कहीं जहां उमाशंकर अपनी सास के साथ पाली थाना पहुंचकर ईश्वर की गुमशुदगी दर्ज कर में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी खोजबीन शुरू की जहां उमाशंकर से पूछताछ के जाने पर गोल-गोल जवाब आने लगा और पुलिस को उसे पर शक होने लगा जब कड़ाई से पूछताछ की गई इस दौरान उसने पत्नी की हत्या कर ठीक है जाने की बात कही जहां पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर शव को काफी मशकत के बाद बाहर निकाला।

 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि इस मामले में शव बरामद कर लिया गया है आरोपी से पूछताछ किए जाने पर उसने बताया कि चरित्र शंका को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद हुआ करता था जिसके चलते उसने उसे मौत के घाट उतारा आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।,,,,,,, बताया जा रहा है कि दोनों के एक 11 साल का बच्चा जो इनके साथ नहीं रहता है किसी दूसरे को बच्चे को दे दिए हैं।