रायपुर में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, दुकान क्षतिग्रस्त, इलाके की बिजली गुल

 रायपुर में रफ्तार का कहर: अनियंत्रित कार ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर, दुकान क्षतिग्रस्त, इलाके की बिजली गुल

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार,,,,

 

खंभे से टक्कर के कारण पास की स्टेशनरी दुकान क्षतिग्रस्त।

खंभे से टक्‍कर के बाद सत्ती बाजार इलाके में बिजली हुई गुल।

मॉर्निंग वॉक कर रहे लोग सड़क हादसे से बाल-बाल बच गए।

रायपुर। राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर लगातार जारी है। देर रात के बाद से सुबह के समय तक, सत्ती बाजार इलाके में एक खतरनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई। इस टक्कर का असर सड़क के पास स्थित एक स्टेशनरी दुकान पर भी पड़ा, और दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

 

 

हादसे के वक्त स्थानीय लोग जो मॉर्निंग वॉक पर थे, उन्होंने किसी तरह से अपनी जान बचाई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई। कार का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जबकि कार के पास पुलिस का तख्ती भी लगी हुई थी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, और अब चालक की तलाश में जुट गई है। कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई इस घटना ने इलाके में डर का माहौल बना दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे इस मामले की जांच करेंगे और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।