जो मरने की सोच बनाता वह मर ही जाता है आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था शख्स, पुलिस ने बचाया फिर…. घर जाकर लगाया फांसी

 जो मरने की सोच बनाता वह मर ही जाता है आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ा था शख्स, पुलिस ने बचाया फिर…. घर जाकर लगाया फांसी

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार

 

रायगढ़ जिले में एक व्यक्ति आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने हरिशंकर को बचा लिया और ऐसा नहीं करने की समझाईश दी लेकिन फिर भी उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।

 

रायगढ़ ।रायगढ़ जिला मुख्यालय से लगे ग्राम गोपालपुर से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिससे यह बात साफ हो जाती है कि जिसकी मौत आती है उसे कोई रोक नहीं सकता। ठीक ऐसा ही वाक्या ग्राम गोपालपुर के रहने वाले हरिशंकर के साथ हुआ।

 

दरअसल सोमवार की सुबह परिवारिक झगड़ा के बाद रस्सी लेकर फांसी लगाने पेड़ में चढ़े ग्रामीण को पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पेड़ से उतारने के बाद समझाईश देकर छोड़ा था लेकिन देर रात ग्रामीण ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।

 

गांव के ग्रामीणों ने पहले देखा शव

 

आज सुबह मृतक के घर के बगल में निर्माणाधीन भवन में पानी डालते समय लोगों ने हरिशंकर को फांसी में लटकते देखकर गांव के ग्रामीणों के अलावा सरपंच को पूरे मामले से अवगत कराया। जिसके बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और फिर मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराया। सरपंच की सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई थी।