कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सीनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेटों ने मनाया राष्ट्रीय एकता व संकल्प दिवस
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग।भिलाई नगर 37 छग बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी व एडम अफसर के निर्देशानुसार कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के सीनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेटों ने राष्ट्रीय एकता दिवस को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए रैली निकाली, निबंध प्रतियोगिता में भाग लेकर व शपथ भी लिया।
महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय एकता व संकल्प दिवस क्यों मनाया जाता है इसकी जानकारी देते हुए बताया कि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 2014 में 31 अक्टूबर को भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिन पर इस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में तथा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रुप मनाने का निर्णय लिया।भारत के गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए आधिकारिक कथन में कहा गया है कि राष्ट्रीय एकता दिवस “हमारे देश की एकता, अखण्डता और सुरक्षा हेतु वास्तविक और सम्भावित संकटों का सामना करने हेतु हमारे राष्ट्र की अन्तर्निहित शक्ति और सहिष्णुता की फिर से पुष्टि करने का अवसर प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि “भारत की राष्ट्रीय एकता” पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन एनसीसी कैडेटों के बीच किया गया जिसमें 27 कैडेटों ने भाग लिया। उसके पश्चात देश की राष्ट्रीय एकता को बनाए रखने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विनय शर्मा द्वारा छात्र सैनिकों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए आयोजित रैली को प्राचार्य द्वारा ध्वज दिखाकर आरम्भ किया गया, यह रैली सेक्टर 7 के विभिन्न सड़कों व मार्केट से होते हुए महाविद्यालय में सम्पन्न हुई।
समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने किया जिसमें मुख्य रूप से एसयूओ जय कुमार, जेयूओ भावेश, सार्जेंट विक्रम सरकार, उमेश कुमार, कैडेट दुर्गाशंकर, दुष्यंत, रिशी सोनी, नागेश्वर, सोमदत्त, पुष्पेंद्र,रोहन, राजीव, अर्पित, हंसराज, हरीश मोटघरे, उदित राज सहित 37 कैडेटों ने सक्रिय योगदान दिया।