बलरामपुर थाने के आठ पुलिस कर्मचारी लाइन अटैच
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश
थाना प्रभारी व एक आरक्षक पहले ही हो चुके निलंबित
हिरासत में हुई मौत का मामला
अंबिकापुर : स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी गुरुचंद मंडल की हिरासत में हुई मौत के बाद मचा बवाल अब शांत हो गया है। घटना के बाद तीन दिनों तक पुलिस शांति,सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में लगी रही। रविवार को बलरामपुर पूरी तरह से शांत रहा। घटना के तत्काल बाद प्रथम दृष्टया लापरवाही के आरोप पर बलरामपुर थाना प्रभारी व एक आरक्षक को निलंबित कर दिया गया था।
अब बलरामपुर थाने के आठ पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है। इनमें एक प्रधान आरक्षक तथा सात आरक्षक शामिल है। एक साथ आठ कर्मचारियों को लाइन अटैच करने को भी हिरासत में मौत की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। हिरासत में मोयत मामले की न्यायिक जांच चल रही है। घटना के बाद अब तक 10 अधिकारी -कर्मचारी या तो निलंबित किए गए हैं या फिर उन्हें थाने से हटा दिया गया है। इनके स्थान पर दूसरे पुलिस अधिकारी-कर्मचारी पदस्थ कर दिए गए हैं। मालूम हो कि गुरुवार को बलरामपुर थाने में पुलिस हिरासत में गुरूचंद मंडल नामक युवक की मौत हो गई थी। उसकी पत्नी लापता है।
लापता पत्नी के संबन्ध में पंजीकृत प्रकरण में पूछताछ के लिए ही गुरुचंद को थाने में बुलाया गया था।घटना के समय मृतक के पिता व एक रिश्तेदार भी थाने में ही थे। उन्हें भी पूछताछ के लिए पुलिस ने थाने में ही बुलाकर रखा था। हिरासत में मौत से कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो गई थी। स्वजन और क्षेत्र के लोगों ने बलरामपुर थाने में तोड़फोड़ की थी। मृतक का शव लेने से इनकार कर दिया था।घटना के तीसरे दिन ग्रामीणों की शर्त मानने पर स्वजन ने शव को दफनाया था।कृषि मंत्री राम विचार नेताम व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने संतोषीनगर जाकर मृतक के स्वजन से मुलाकात की थी। शनिवार रात तक हर घटनाक्रम पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की नजर थी।
लापता महिला का अभी तक नहीं चल सका है पता
संतोषीनगर निवासी रीना मंडल के रहस्यमय तरीके से लापता होने के मामले में ही पूछताछ के लिए उसके पति गुरुचंद मंडल व ससुर को थाने बुलाया गया था। इसी दौरान गुरुचंद की मौत हो गई। लापता महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। बीते 29 सितंबर से वह लापता है। जिस दिन महिला घर से लापता हुई उस दिन कथित रूप से घर में कोई नहीं था।