मूर्तियों की सफाई कर ” स्वच्छता ही सेवा” का संदेश दिया एनसीसी कैडेटों ने

 मूर्तियों की सफाई कर ” स्वच्छता ही सेवा” का संदेश दिया एनसीसी कैडेटों ने

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

भिलाई नगर । 37 छग बटालियन एनसीसी दुर्ग के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर की एनसीसी एस डी कैडेटों द्वारा “स्वच्छता ही सेवा” का महाअभियान चलाया गया। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने बताया कि इस समापन समारोह को तीन चरणों में मनाया गया। प्रथम स्तर पर गांधी जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में स्थापित महात्मा गांधी जी व स्वामी विवेकानंद जी की मूर्तियों की सफाई की गयी व गांधी उधान व सेक्टर सात में स्थित महाराणा प्रताप चौक में स्थित उनकी मूर्ति व आस पास के एरिया में स्वच्छता अभियान चलाया।
दूसरे चरण में महाविद्यालय में स्थापित महात्मा गांधी जी की मूर्ति का मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विनय शर्मा व अध्यक्षता के रुप में छत्तीसगढ़ कल्याण शिक्षा महाविद्यालय अहेरी के प्राचार्य डॉ० ईश्वर सिंह बरगाह ने पूजा अर्चना कर माल्यार्पण किया व मुख्य अतिथि ने महात्मा गांधी जी की स्वच्छता भावना को आत्मसात करने एनसीसी कैडेटों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के अध्यक्ष ने भारत के द्वितीय प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी की ईमानदारी की घटनाओं का जिक्र कर कैडेटों को विषम परिस्थितियों में भी सत्य व ईमानदार रहने का आह्वान किया इस अवसर पर एन एस एस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० नीलम शुक्ला व स्वयं सेवक भी उपस्थित रहे।
तीसरे चरण में एनसीसी कैडेटों ने मानस भवन दुर्ग में स्थित तुलसी दास जी की मूर्ति व राष्ट्रीय स्मारक अशोक स्तंभ की सफाई की। वहीं पर एनसीसी बटालियन के प्रभारी सूबेदार ‌मेजर अमरिक सिंह ने कैडेटों को इस अभियान को निरंतरता में बनाये रखने की शपथ दिलाई।
समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने किया जिसमें मुख्य रूप से एसयूओ जयकुमार जेयूओ भावेश सार्जेंट उमेश कुमार विक्रम सरकार, कैडेट सोमदत्त,रोहन, हंसराज, उदित राज,अजय, लोकेश,रोमन, मुस्कान,उमेशव गुलशन सहित अड़तीस कैडेटों ने सक्रिय योगदान दिया।