एनसीसी कैडेटों ने लगाया मॉं के साथ मिलकर मॉं के नाम से पौधे

 एनसीसी कैडेटों ने लगाया मॉं के साथ मिलकर मॉं के नाम से पौधे

भिलाई नगर। 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्गा के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर में एनसीसी कैडेट को मां के साथ मिलकर एक पौधा अपने घर के आंगन पर या आसपास खाली पड़ी भू भाग पर लगाने हेतु पौधे वितरित किए गए । ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने बताया कि इस हेतु एनसीसी बटालियन की ओर से 20 पौधे प्रदान किए गए थे जिन्हें सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ० आर०पी० अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंजलि अग्रवाल ने महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया उसके बाद उपप्राचार्य व वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ० पी० एस० शर्मा के माध्यम से कैडेटों को पौधों का वितरण किया गया। वितरित पौधौ में मुख्य रूप से अशोक, आंवला, गुलमोहर व कचनार आदि छायादार फलदार व औषधि गुण से युक्त पौधे प्रदान किए गए थे। वितरित किये गये पौधौं को एनसीसी कैडेटों ने घर में या आसपास लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी ली। इस अभियान में महाविद्यालय के 20 कैडेटों ने भाग लिया जिसमें मुख्य रूप से एसयूओ जय कुमार जेयूओ भावेश कुमार सार्जेंट विक्रम सरकार उमेश , कैडेट ऋषि सोनी, दुर्गा शंकर , पुष्पेंद्र वर्मा, सोमदत्त, हंसराज , हरीश मोटघरे, अर्पित यादव आदि का सक्रिय योगदान रहा। समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने किया।