सांप काटने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने चिता में जिंदा सांप को भी जलाया
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
युवक की मौत के बाद सांप के खिलाफ भड़का ग्रामीणों का गुस्सा
सांप को टोकरी में बंद कर शव यात्रा के साथ श्मशान घाट ले गए
ग्रामीणों को आशंका थी कि छोड़ा तो किसी और को भी डस लेगा
कोरबा । जिले के ग्राम बैगामार में सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। जिस सांप ने युवक को डसा था, उसे ग्रामीणों ने टोकरी में बंद करके रखा था। शव यात्रा के साथ सांप को भी बांधकर मुक्तिधाम ले जाया गया, जहां युवा की चिता में उसे जिंदा जला दिया गया।
मनसा राम राठिया ग्राम बैगामार में निवास करते है। घर में उसकी पत्नी के अलावा दो बेटे थे। शनिवार की रात खाना खा कर सभी अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। 22 वर्षीय बेटा डिगेश्वर राठिया भी अपने कमरे में सोने चला गया। वह खाट में मच्छरदानी लगा कर सो रहा था।
रात के वक्त मच्छरदानी के अंदर जहरीला करैत सांप घुस गया और उसके पैर पर काट लिया। युवक ने बिस्तर से उठकर देखा तो मच्छरदानी में सांप लिपटा हुआ था। उसने उठकर इसकी सूचना स्वजनों को दी।
इलाज के लिए उसे जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। रविवार की सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
घटना के बाद ग्रामीणों में सांप के खिलाफ आक्रोश
मृतक के पिता मनसा राम ने बताया कि डिगेश्वर घर का बड़ा बेटा था और पढ़ाई करने के साथ खेती किसानी में साथ देता था। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें डर था कि जहरीला सांप किसी और को अपना शिकार ना बना ले। इस वजह से उसे भी चिता के साथ जला दिया गया।
गांव में मातम है। स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मृतक के स्वजनों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।