अल सुबह पहुंचें तोड़ूफोड़ जत्था, टूटे अवैध दुकान

 अल सुबह पहुंचें तोड़ूफोड़ जत्था, टूटे अवैध दुकान

निखिल कुमार पाठक संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

नगर निगम अधिकारियों के साथ थे सुरक्षा बल के कर्मचारी, नोटिस मिलने के बाद लघु व्यवसायियों ने दीवाली तक मांगी थी मोहलत, विधायक रिकेश ने कहा उन्हें जानकारी नहीं।

 

भिलाई। कैम्प 2 सर्कुलर मार्केट के पास झोपड़ियों में फल फूल बेचने वालों के दुकानों पर बुलडोजर चला और उन्हें ताकीद कर दिया गया है कि अब पुनः अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।वैशालीनगर क्षेत्र के विधायक ने प्राइम सी 24 न्यूज से कहा कि तोड़फोड़ की जानकारी उन्हें नहीं है।

उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय से नेशनल हाइवे को अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था। उसके पश्चात नगर निगम भिलाई ने व्यवसाइयों को स्पष्ट कर दिया था कि अपने अतिक्रमण को हटाएं अन्यथा उन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार दुकानदारों ने वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन से शासन स्तर पर रोक लगाने पहल करने पर जोर दिया था। व्यापारियों ने दिपावली तक मोहलत दिलाने कहा था।

आज सुबह पांच बजे से तोड़फोड़ दस्ता के साथ भारी पुलिस बल अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुंचा और एक-एक कर ढहा दिया गया। इसी प्रकार नंदिनी रोड को भी खाली कराया गया है। विधायक रिकेश सेन से जब इस कार्रवाई पर उनका वक्तव्य लिया गया तो उन्होंने इन पंक्तियों के लेखक से कहा कि व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधि उनके पास आए थे और उन लोगों ने दीवाली के बाद स्थान खाली कर देने की बात कही थी। वे दो महीने मोहलत देने की मांग की थी। इसकी उन्होंने निगम प्रशासन को अवगत करा दिया था। आज अचानक की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई की उन्हें जानकारी नहीं है। वहीं निगम प्रशासन का कहना है कि इन व्यापारियों को फल मार्केट में पूर्व में दुकान आबंटित किया गया था उसके बावजूद यहां पर पुनः कब्जा कर लिया गया जिस पर उच्च न्यायालय ने खाली कराने का आदेश दिया था।