जिले की आपसी सौहार्दता प्रदेश के लिए मिसाल बनी
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान,निखिल कुमार पाठक
पुलिस अधीक्षक ने लिंक से हटकर कानून व्यवस्था में सहयोग करने के लिए जिले वासियों का आभार माना। अपने डेढ़ मिनट के संदेश में ऐसे ही सहयोग की कामना की।
दुर्ग। जिले के पुलिस कप्तान जीतेन्द्र शुक्ला ने आज एक वीडियो प्रसारित करते हुए पिछले तीन दिनों के भीतर आपसी सौहार्द व भाईचारे की तारीफ की और कहा कि दोनों संप्रदाय के लोगों ने जिस प्रकार का व्यवहार किया वह अनुकरणीय है।
श्री शुक्ला ने कहा कि ईद मिलाद उन नबी और उसके पश्चात गणेश मूर्ति विसर्जन में जिस प्रकार का आपसी भाईचारा का प्रदर्शन किया गया है वह पूरे प्रदेश के लिए अनुकरणीय व गौरवशाली पल रहा है। जिले के समस्त नागरिकों ने अपने त्योहार को आस्था के साथ आपस में एकता का परिचय देते हुए मनाएं। कानून व्यवस्था को बरकरार रखने में जो सहयोग प्रदान किए हैं उसके लिए दुर्ग पुलिस आभार व्यक्त करती है। उन्होंने अपनी बातें कुछ इस ढंग से रखी।