डीजे आत्महत्या मामले में अध्यक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

 डीजे आत्महत्या मामले में अध्यक्ष पर प्रताड़ना का आरोप

निखिल कुमार पाठक के संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ

 

 

 

डीजे को लेकर आत्महत्या का मामला, सुसाइड नोट ने खोला राज, मृतक ने गणेश पंडाल समिति के अध्यक्ष पर प्रताड़ना का लगाया आरोप, गोल्डी की तलाश में जुटी पुलिस

 

दुर्ग। भिलाई तीन थाना क्षेत्र के हथखोज में एक बुजुर्ग ने डीजे की तेज आवाज से परेशान होकर आत्महत्या कर लिया था. रविवार को हुई इस घटना में मृतक धन्नुलाल साहू के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें मृतक ने गणेश पंडाल समिति के अध्यक्ष गोल्डी वर्मा पर डीजे बजाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मृतक के बेटे नेतराम ने मीडिया और पुलिस को बताया कि शनिवार रात हथखोज स्थित गणेश पंडाल में पंडाल के लोग डीजे साउंड सिस्टम बहुत ही तेज आवाज में बजा रहे थे. इस दौरान उसके पिता धन्नुलाल और मोहल्ले के कुछ लोगों ने साउंड कम करने लिए कहा लेकिन इसके बाद भी गोल्डी नहीं माना.

पुलिस के अनुसार धन्नुलाल साहू के बेटे नेतराम साहू ने गणेश समिति के अध्यक्ष गोल्डी वर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया है कि गोल्डी ने मृतक पिता को 17 सितंबर को डीजे बजाने का परमिशन दिखाते हुए उनके मुह पर ही कागज फेंक कर मारा था. जिससे पिता ने आहत होकर सुसाइड कर लिया. नेतराम ने बताया कि बोलने के बाद भी जब गोल्डी नहीं माना था तब पिताजी ने डायल 112 को कॉल किया. तब जाकर उसने आवाज कम किया. लेकिन पुलिस के जाने के बाद गोल्डी एसडीएम की मंजूरी का लेटर दिखाते हुए मुह पर मार दिया, साथ ही धमकाने लगा. इसके बाद धन्नुलाल और उसका परिवार पुरानी भिलाई थाने पहुंचा गोल्डी और उसके साथी भी थाने पहुंचे थाने में दोनों पक्षों में समझौता हो गया. मृतक के बेटे नेतराम ने बताया कि आधी रात के बाद समिति वालों ने फिर से हुड़दंग मचाना शुरू कर दिया. हम विवाद बढ़ाना नहीं चाहते थे, इसलिए घर का कोई सदस्य बाहर नहीं निकला. इसके बाद रविवार सुबह परिवार के सभी सदस्य उठे, लेकिन पिताजी दिखाई नहीं दिए. पत्नी ने बेटे को देखने भेजा तो उनका शव कमरे में टॉवल लपेटे हुए, स्टोर रूम में फंदे पर लटक रहा था. शव के पास ही सुसाइड नोट भी था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और गोल्डी वर्मा की तलाश की जा रही है, लेकिन वह अब तक फरार बताया जा रहा है.