प्रभावशाली भाजपा नेत्री करा रही अवैध मुरूम खनन

 प्रभावशाली भाजपा नेत्री करा रही अवैध मुरूम खनन

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान के साथ निखिल कुमार पाठक

 

बगैर रायल्टी शासन व माइनिंग डिपार्टमेंट को लगाया जा रहा लाखों का चूना, प्रत्येक दिवस बेचे जा रहे मुरूम।

राजनांदगांव। तहसील घुमका के समीपस्थ ग्राम गोपालपुर में पिछले एक दो सप्ताह से लगातार प्रत्येक दिवस बगैर वैध दस्तावेज का लाखों रुपये के मुरूम का खनन किया जा रहा है। ग्रामीणों की बातें माने तो जनपद पंचायत की सदस्य के पति के द्वारा यह अवैध कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि उक्त कार्य के लिए माइनिंग विभाग से कोई अनुमति नहीं लिया गया है। उसके बावजूद लगातार मूरम का खनन कर परिवहन किया जा रहा है। शासन व प्रशासन को मिलने वाले राजस्व पर सीधा हमला करते हुए उसे बाहर बेचा जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय भाजपा के नेता की पत्नी जनपद सदस्य हैं। उन्होंने अपने प्रभाव का लाभ लेते हुए समतलीकरण करने का निर्णय लिया गया था, और निर्णय की आड़ पर प्रत्येक दिवस उत्खनन किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार रोज आठ से दस हाईवा में मुरूम भरकर खुले बाजार में बेचा जा रहा है। माउंटेन मशीन से खनन करने की शिकायत ग्रामीणों ने घुमका तहसील कार्यालय में किया है उसके बावजूद यहां पदस्थ दो तहसीलदार भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश की भावना पनपते जा रही है। उल्लेखनीय है कि तहसील कार्यालय से मात्र तीन किलोमीटर में अवैध कार्रवाई पर रोक लगाना तो दूर जांच भी कराने में उदासीनता बरती रहे हैं। इस संबंध में जब एसडीएम अतुल विश।वर्मा से जानकारी चाही गई तो उन्होंने कहा कि शिकायत मिली है और जांच कराई जा रही है।