ATM से 500 की जगह निकलने लगे 2000 रुपए:भिलाई में लोगों की लगी लाइन, BOI बैंक मैनेजर से धक्का-मुक्की; पुलिस ने एटीएम किया सील

 ATM से 500 की जगह निकलने लगे 2000 रुपए:भिलाई में लोगों की लगी लाइन, BOI बैंक मैनेजर से धक्का-मुक्की; पुलिस ने एटीएम किया सील

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

दुर्ग।छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बैंक ऑफ इंडिया (BOI) के एटीएम से जब 500 रुपए निकाले गए, तो अचानक 2000 रुपए निकलने लगे। इसकी जानकारी लोगों को लगी, तो एटीएम के बाहर लाइन लग गई।

 

 

बैंक मैनेजर एटीएम को बंद करने पहुंचे, तो लोगों ने उनसे भी धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। सुपेला पुलिस ने लोगों को हटाया और एटीएम को बंद कराया गया। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

 

लक्ष्मी मार्केट के धनेश्वर चौहान ने बताया कि, शुक्रवार रात 8 बजे एक युवक बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम 500 रुपए निकालने के लिए एंट्री की, तो एटीए ने 500-500 के चार नोट यानी 2000 हजार उगल दिए।

 

बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। – Dainik Bhaskar

बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम के बाहर पैसे निकालने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी।

पैसे निकालने एटीएम के बाहर लग गई लाइन

 

इसके बाद जानकारी लगने पर कई लोग अपना एटीएम लेकर पैसे निकालने पहुंच गए। महज आधे घंटे के अंदर वहां पैसा निकालने वालों की लाइन लग गई। एक दुकान संचालक ने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को दी। बैंक मैनेजर ने सुपेला पुलिस को फोन किया।

 

जब बैंक मैनेजर एटीएम बंद कराने के लिए पहुंचे, तो लोगों ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। उन्होंने मैनेजर से ही धक्का-मुक्की करनी शुरू कर दी। सुपेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से भगाया। इसके बाद एटीएम को बंद कराया गया।

 

सुपेला पुलिस ने लोगों के हटाया और एटीएम को बंद कराया गया। – Dainik Bhaskar

सुपेला पुलिस ने लोगों के हटाया और एटीएम को बंद कराया गया।

एटीएम को रात में कराया गया सील

 

बैंक मैनेजर ने तुरंत एटीएम संचालित करने वाली एजेंसी को फोन कर बुलाया। एजेंसी के इंजीनियर ने एटीएम को सील कर दिया। शनिवार सुबह से बैंक और एटीएम संचालन एजेंसी के इंजीनियर एटीएम में आई तकनीकी खराबी को सुधारा।

 

अभी तक यह नहीं पता चल पाया कि, एटीएम में कितना कैश डाला गया था और उसमें से कितनी रकम लोगों ने निकाली है।

 

खंगाले जा रहे हैं सभी बैंक अकाउंट

 

बैंक प्रबंधन सुबह से यह जांचने में जुटा है कि, किस अकाउंट के संचालक ने रात में एटीएम से कितने रुपए निकाले हैं। उसकी एंट्री और एटीएम से निकली रकम की जांच की जा रही है। इसके बाद सभी अकाउंट होल्डर को बुलाकर उनकी जांच की जाएगी।

 

थाने में नहीं की गई कोई शिकायत

 

हालांकि, बैंक मैनेजर ने अभी तक सुपेला थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलेगी तो जांच की जाएगी।