धमतरी में आदमखोर तेंदुए का आतंक: 3 साल की मासूम बच्ची को बनाया निवाला, बुजुर्ग पर किया हमला; दहशत में ग्रामीण

 धमतरी में आदमखोर तेंदुए का आतंक: 3 साल की मासूम बच्ची को बनाया निवाला, बुजुर्ग पर किया हमला; दहशत में ग्रामीण

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

धमतरी।धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक स्थित ग्राम धौराभाठा में आदमखोर तेंदुए की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं। लगातार हो रहे तेंदुए के हमलों ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बना दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को जल्दी पकड़कर कहीं और छोड़ने की मांग की है। शुक्रवार की शाम को तेंदुए ने गावं धौराभाठा में 3 वर्षीय मासूम बच्ची नेहा कमार पर हमला कर उसकी जान ले ली। घटना के कुछ घंटे बाद, तेंदुए ने बुजुर्ग व्यक्ति बुधराम कमार पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। बुजुर्ग व्यक्ति अपने घर में सो रहे थे जब तेंदुए ने उनके सिर पर हमला किया। तेंदुए की हमला करने की चीख-पुकार सुनकर परिवार के लोग जाग गए और तेंदुआ भाग गया।

 

इस घटना के बाद, देर रात तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते को भी उठा लिया। धौराभाठा गांव से लगभग 1 किलोमीटर दूर स्थित गांव खुदुरपानी में, बिरेंद्र नेताम के साथ उसकी पालतू कुत्ता था। जब वह लघुशंका के लिए बाहर निकला तेंदुए ने उसके सामने कुत्ते पर हमला किया और उसे जंगल में ले गया। मृत बच्ची के घर के पास सड़क पर भी तेंदुए को देखा गया। पिछले महीने, सिहवा थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमूड में भी तेंदुए ने एक मासूम बच्ची ऋतिका मरकाम की जान ले ली थी।

 

वन विभाग की टीम ने स्थानीय गांवों में लोगों को सतर्क रहने और अपने बच्चों और पालतू जानवरों को सुरक्षित घर के अंदर रखने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल बिछाकर प्रयास शुरू कर दिया है। ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।