एनसीसी कैडेटों ने चलाया नशे के विरूद्ध नया सबेरा योजना अभियान
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
भिलाई नगर। 37 छग बटालियन एनसीसी दुर्ग के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के एनसीसी एसडी कैडेटों द्वारा दिनांक 16 अगस्त से 22 अगस्त 2024 तक नशीली दवाओं व शराब के लत के खिलाफ विशेष सप्ताह थीम चलाया गया जिसमें नशा मुक्ति अभियान का व्यापक प्रचार प्रचार किया गया।कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने बताया कि इस नशा मुक्ति अभियान हेतु बी.एस.सी., एम.एस.सी., बी. कॉम , एम. कॉम., बीबीए.,बीसीए., बी.ए.की सभी कक्षाओं में जाकर छ: सौ से अधिक छात्र -छात्राओं को जागरूक किया गया।
एसयूओ जय कुमार ने शराब के नशे की लत पड़ने व नुकसान के बारे में जानकारी दी, सार्जेंट विक्रम सरकार ने नशीली दवाओं के सेवन से नुकसान के बारे में बताया। सार्जेंट उमेश कुमार ने ड्रग ट्रेफिकिंग और कैडेट पुष्पेंद्र ने उसे रोकने के बारे में जानकारी दी। जेयूओ भावेश पटेल ने नशे से पारिवारिक अशांति और कैडेट सोमदत्त ने नशे के कारण बढ़ती हिंसा व मानसिक अवसाद के बारे में बताया। एनसीसी अधिकारी ने सभी कक्षाओं के छात्र -छात्राओं को नशा न करने, मित्र, परिवार व समाज को नशे से रोकने व नशे की लत वाले व्यक्ति को नशामुक्ति केंद्र ले जाकर उचित इलाज करवाने की शपथ दिलाई।इस अभियान में कैडेट ऋषि सोनी, नागेश्वर, दुष्यंत, धनश्याम, अर्पित यादव,हंसराज, हरीश मोटघरे, राजीव लाल, रोहन सहित 22 कैडेटों ने सक्रिय योगदान दिया।