मवेशी तस्करी के मामले में हुए जब्त 13 वाहन राजसात
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
छत्तीसगढ़ से झाड़खंड की ओर बुचड़खाना के लिए अवैध रूप से परिवहित किए जा रहे 13 मवेशी वाहनों को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 के तहत की गई है।
जशपुरनगर: छत्तीसगढ़ से झाड़खंड की ओर बुचड़खाना के लिए अवैध रूप से परिवहित किए जा रहे 13 मवेशी वाहनों को जब्त कर राजसात की कार्रवाई की गई है। कार्रवाई छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीरक्षण अधिनियम 2004 के तहत की गई है।
राजसात किए गए वाहन को नियमानुसार नीलामी करने के निर्देश दिए गए हैं। इन दिनों पुलिस प्रशासन मवेशी तस्करी के विरूद्व जिले में विशेष अभियान चला रही है। इस अभियान के अंर्तगत अब तक जिले में 13 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस प्रशासन के अनुसार जनवरी से लेकर अब तक मवेशी तस्करी के 36 मामलों में 43 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस प्रशासन ने सबसे बड़ी कार्रवाई छत्तीसगढ़ और झारखंड की अंर्तराज्यीय सीमा पर स्थित सांईटांगरटोली गांव में किया था।
इस गांव की घेराबंदी कर पुलिस प्रशासन ने तस्करी के लिए रखे गए मवेशी और तस्करी के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों को जब्त करते हुए 7 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस प्रशासन ने इस विशेष कार्रवाई को आपरेशन शंखनाद नाम दिया था।