अभी जेल में ही रहेंगे विधायक देवेंद्र यादव, बलौदाबाजार हिंसा मामले में कोर्ट ने रिमांड अवधि सात दिन बढ़ाई

 अभी जेल में ही रहेंगे विधायक देवेंद्र यादव, बलौदाबाजार हिंसा मामले में कोर्ट ने रिमांड अवधि सात दिन बढ़ाई

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

 

केंद्रीय जेल में विधायक से मिलने पहुंचे पूर्व CM बघेल और विधायक।

कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 27 अगस्त तक बढ़ाई गई।

MLA की गिरफ्तारी के विरोध में 24 अगस्त को प्रदर्शन करेगी कांग्रेस।

 

रायपुर। बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट में आगजनी और हिंसा मामले में गिरफ्तार विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड अवधि 27 अगस्त तक बढ़ गई है। उन्हें मंगलवार को वीडिया कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया था। भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक यादव केंद्रीय जेल में हैं। 17 अगस्त को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद कोर्ट ने तीन दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।

 

इससे पहले विधायक यादव से केंद्रीय जेल में मिलने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, रविंद्र चौबे, उमेश पटेल और लालजीत सिंह राठिया पहुंचे थे। भूपेश बघेल ने राज्य सरकार पर विधायक यादव को धोखे से गिरफ्तार करने का आरोप लगाया।

 

उन्होंने कहा कि जितने भी नोटिस मिले, वो सिर्फ गवाही देने के लिए थे। देवेंद्र यादव ने बताया कि एफआइआर की कापी नहीं दी गई और न ही उन्हें बताया गया कि किस अपराध में गिरफ्तारी हुई है। पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव भी मिलने पहुंचे थे लेकिन जेल नियम के आधार पर उन्हें अनुमति नहीं मिली।

 

23 को राज्यपाल से करेंगे मुलाकात, 24 को प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक दल की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें 24 अगस्त को होने वाले प्रदेशव्यापी प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई। कांग्रेस के विधायक और नेता 23 अगस्त को राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य सरकार के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ने का निर्णय लिया गया।

 

बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष डा. महंत ने कहा कि अन्याय के खिलाफ सड़क से सदन तक लड़ेंगे और जीतेंगे। बलौदाबाजार की घटना भाजपा सरकार के माथे पर कलंक का टीका है। नाकामी छिपाने के लिए विधायक यादव को गिरफ्तार किया गया है।