छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने चलाया जागरूकता अभियान

 छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन ने चलाया जागरूकता अभियान

oppo_2

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान साथ बीरेंद्र चौधरी, निखिल कुमार पाठक कैमरामैन सौदागर निहाल

 

दुर्ग। छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन राजनांदगांव के पदाधिकारियों ने धमधा- ब्लाक के ग्राम ठेलका में आज विभिन्न वाहनों के ड्राइवरों को समझाइश देते हुए कहा कि वर्दी पहनकर वाहनों को चलाए। पदाधिकारियों ने प्राइम सी 24 को बताया कि वाहन चालकों के आर्थिक, सामाजिक व उन्हें शोषण, उत्पीड़न से बचाने के लिए महासंगठन का गठन किया गया है।

उन्होंने बताया कि शराब पीकर वाहन चलाकर हम अपने परिवार सहित अन्य लोगों के जीवन को काल कवलित कर दिया करते हैं। हमारे वाहन चालक को बस, व अन्य वाहनों के मालिकों द्वारा आर्थिक रूप से शोषित, उपेक्षित करने की जानकारी मिलते ही महासंगठन के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाती है। पदाधिकारियों ने कहा कि हम दोपहिया वाहन चालकों को भी समझाइश देते हैं कि हेलमेट पहनकर नशामुक्त रहें जिससे आप स्वयं सुरक्षित परिवहन कर सकते हैं। महासंगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर अनुमति लेकर यातायात के दबाव वाले क्षेत्रों में सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक सभी वाहन चालकों को रोककर उन्हें सचेत करने का प्रयास किया जा रहा है। महासंगठन के सचिव अजय वैष्णव ने बताया कि हम संगठित होकर अपनी मांगों को शासन प्रशासन के समक्ष रखेंगे। इस ओर अभी तक किसी भी शासक दल द्वारा ध्यान नहीं दिया गया है। महासंगठन सदैव जन जागरुकता चलाने इसे अभियान के रूप में चलाने के लिए कटिबद्ध है।