78 वे स्वतंत्रता दिवस पर हलवाई,भुंजवा व भुर्जी समाज ने एकत्रीकरण का लिया निर्णय
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग। दुर्ग जिला कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई, भुंजवा व भुर्जी समाज ने 78वां स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी के लिए शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने संकल्पित होकर सर्वप्रथम अपने को संगठित व पुनर्गठित करने का निर्णय लिया।इस हेतु दीपक कश्यप के सुझाव पर ऋषि पंचमी के शुभ अवसर पर कांवड़ यात्रा व कांवड़ियों की सेवा का निर्णय लिया। इस तारतम्य में जितेंद्र कश्यप के सुझाव पर आठ सितंबर रविवार को हरतालिका तीज पर सामाजिक एकत्रीकरण व मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया । राकेश गुप्ता ने बताया कि हमारा समाज कई उपजातियों में बंटा हुआ है जिससे समाजके जरूरतमंदों को कोई भी सहयोग नहीं हो पाता और वे एक अच्छे लाइफ स्टाइल से वंचित रह जाते हैं। अतः हम स्वयं पहले एक हों और समाज का विकास कर राष्ट्र के विकास में योगदान दें।इस अवसर पर रायपुर समाज प्रमुख पूरन लाल गुप्ता, अध्यक्ष महेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीष कश्यप , सचिव अनिल गुप्ता तथा रीवा, मध्यप्रदेश के समाज प्रमुख अनिल गुप्ता, पूर्व पार्षद नरेन्द्र गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन दीपक व राकेश ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद कश्यप ने आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर दुर्ग जिला समाज प्रमुख राममनोहर,शंकर, गोविंद, भोलाराम,विजय, राजेन्द्र, कमलकांत, महेन्द्र, रामनरेश, सुनील, सतीश, लखन, राजू, विकास, विनय, पंकज,विशाल, मोहन, सुबोध, नवीन, रीतेश, मनीष, हरीश सहित कश्यप व गुप्ता समाज के पचास से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।प्ति
का०कु० वैश्य हलवाई,भुंजवा भुर्जी समाज ने तीज मिलन समारोह मनाने का निर्णय
या
78 वें स्वतंत्रता दिवस पर हलवाई,भुंजवा व भुर्जी समाज ने एकत्रीकरण का लिया निर्णय
दुर्ग। दुर्ग जिला कान्यकुब्ज वैश्य हलवाई, भुंजवा व भुर्जी समाज ने 78वां स्वतंत्रता दिवस पर देश की आजादी के लिए शहीद स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया।इस अवसर पर समाज के सदस्यों ने राष्ट्रीय एकता को अक्षुण्ण बनाए रखने संकल्पित होकर सर्वप्रथम अपने को संगठित व पुनर्गठित करने का निर्णय लिया।इस हेतु दीपक कश्यप के सुझाव पर ऋषि पंचमी के शुभ अवसर पर कांवड़ यात्रा व कांवड़ियों की सेवा का निर्णय लिया। इस तारतम्य में जितेंद्र कश्यप के सुझाव पर आठ सितंबर रविवार को हरतालिका तीज पर सामाजिक एकत्रीकरण व मिलन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया । राकेश गुप्ता ने बताया कि हमारा समाज कई उपजातियों में बंटा हुआ है जिससे समाजके जरूरतमंदों को कोई भी सहयोग नहीं हो पाता और वे एक अच्छे लाइफ स्टाइल से वंचित रह जाते हैं। अतः हम स्वयं पहले एक हों और समाज का विकास कर राष्ट्र के विकास में योगदान दें।इस अवसर पर रायपुर समाज प्रमुख पूरन लाल गुप्ता, अध्यक्ष महेश गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीष कश्यप , सचिव अनिल गुप्ता तथा रीवा, मध्यप्रदेश के समाज प्रमुख अनिल गुप्ता, पूर्व पार्षद नरेन्द्र गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन दीपक व राकेश ने किया। कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद कश्यप ने आर्थिक सहयोग की अपील करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर दुर्ग जिला समाज प्रमुख राममनोहर,शंकर, गोविंद, भोलाराम,विजय, राजेन्द्र, कमलकांत, महेन्द्र, रामनरेश, सुनील, सतीश, लखन, राजू, विकास, विनय, पंकज,विशाल, मोहन, सुबोध, नवीन, रीतेश, मनीष, हरीश सहित कश्यप व गुप्ता समाज के पचास से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।