छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव का भांजा वाटरफॉल में डूबा: कवर्धा के रानीदहरा जलप्रपात में गया था घूमने,
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
कवर्धा,,कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात में एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां घूमने के लिए गए कुछ युवकों में से एक युवक झरने में नहाने के दौरान लापता हो गया. लापता युवक का नाम तुषार साहू बताया जा रहा है. वह छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव का भांजा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इस घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस और एनडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर नहीं पहुंच पाई. फिलहाल बोड़ला पुलिस गोताखोरों की मदद से तुषार साहू की तलाश कर रही है.