घर की दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत, बच्चा घायल
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
पेंड्रा : जिले में बीते दो दिनों से लागातार बारिश हो रही है। पेंड्रा थाना क्षेत्र में तेज वर्षा की वजह से एक मकान की दीवार गिर गई। घटना में मकान में सो रहे पति-पत्नी की मिट्टी में दबने से मौत हो गई है। वहीं 8 साल का बच्चा घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत घाटबहरा के आश्रित ग्राम रामगढ़ की है। दिनेश वाकरे (45) मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शनिवार रात को वह अपनी पत्नी शारदा बाई (35) और आठ वर्षीय बालक जय कुमार के साथ मिट्टी के मकान में सो रहा था। तेज पानी गिरने से रविवार की सुबह करीब चार बजे घर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई। दीवार के मलबे में दबकर दोनों की मौत हो गई। वही बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बच्चे की चीख पुकार सुनकर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और आनन-फानन में मलबा हटाकर उसे निकाले। ग्रामीणों ने मिट्टी को हटाया तो दिनेश वाकरे और शारदा वाकरे की मौत हो गई थी उसके शव को मलबे से बाहर निकाला। पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है।