एनसीसी कैडेटों ने चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान

 एनसीसी कैडेटों ने चलाया व्यापक स्वच्छता अभियान

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

भिलाई। 37 छग बटालियन एनसीसी दुर्ग के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार सामाजिक सेवा सामुदायिक विकास के अंतर्गत कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के कैडेटों ने दिनांक 15 जुलाई 2024 से 2 अगस्त 2024 तक पार्कों, पार्किंग स्थल, ऐतिहासिक मूर्ति, तालाब, मन्दिर व महाविद्यालय परिसर में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया।

महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने बताया कि एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय के सर्वधर्म उधान,गांधी उधान, महिला छात्रावास के सामने परिसर, सायकल स्टैंड, विवेकानंद परिसर, महाराणा प्रताप चौक व उसके आसपास, आनंदी माता मन्दिर, तुलजा भवानी मन्दिर, हनुमान मन्दिर, सेक्टर 7 पार्क, तालाब व उसके आसपास परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा रैली निकालकर व घर घर सम्पर्क कर लोगों को स्वच्छता से होनै वाले फायदे की जानकारी दी।

इस अवसर पर एसयूओ जयकुमार, जेयूओ भावेश, सार्जेंट उमेश, सार्जेंट विक्रम सरकार, कैडेट, नागेश्वर, दुष्यंत साहू, सीपीएल सोमदत्त, पुष्पेंद्र, अर्पित यादव, हंसराज , हरिश मोटघरे व उदित राज पटेल ने अलग-अलग दिनों में अपनी स्वच्छता टीम का नेतृत्व किया। इस स्वच्छता अभियान में प्रतिदिन महाविद्यालय के 12 से 19 कैडेटों ने अपना सक्रिय योगदान दिया।