डीपीएस स्कूल में बच्ची के साथ नहीं हुई कोई अप्रिय घटना अपवाह फैलाने वाले को बक्सा नहीं जाएगा पुलिस अधीक्षक दुर्ग
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
दुर्ग। दिल्ली पब्लिक स्कूल रिसाली में एक मासूम बच्ची के साथ गलत हरकत किए जाने का मामला बताते हुए सैकड़ो पालकों ने शुक्रवार को सुबह से ही नारेबाजी करते हुए घेराव किया। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने कंट्रोल रूम सेक्टर 6 भिलाई में पत्रवार्ता लेकर कहा बच्ची के साथ किसी भी प्रकार का यौन शोषण नहीं हुआ है। डीपीएस के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पूरे मामले की गंभीरता से जांच की है और बच्ची के साथ छेड़छाड़ जैसा कुछ भी नहीं होना पाया है। उन्होंने डीपीएस प्रबंधन व पुलिस पर लगाए जा रहे हैं सभी आरोपी को गलत बताया है।एसपी ने कहा कि बच्ची के साथ किसी भी प्रकार के अश्लील हरकत नहीं की गई है। हर पहलू पर गंभीरता से जांच की गई है। सभी सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा चुका है। वहां पर काम करने वाले कर्मी, टीचर, बच्ची के पेरेंट्स मेडिकल जांच करने वाले डॉक्टर सभी से पूछताछ की गई है और ऐसी कोई घटना नहीं होना पाया गया है। जिस डॉक्टर ने मेडिकल किया उससे भी पूछताछ की गई है। उसने भी बच्ची से किसी भी प्रकार की अश्लील हरकत होने से इनकार किया है। डॉक्टर ने बताया है कि बच्ची को यूरिनल इंफेक्शन था इसलिए प्रिस्क्रिप्शन लिखी गई थी। एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने कहा कि डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन गलत हाथों में चली गई और इसका दुष्प्रचार किया गया। एसपी ने कहा कि जिसने भी यह अफवाह फैलाई है उस पर कार्रवाई की जाएगी।