भिलाई नगर ncc द्वारा शपथ ले कर २५वीं कारगिल विजय दिवस मनाया
प्राइम सी 24news
दुर्ग,,,कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के सभागार में आज कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० आर०पी० अग्रवाल व अध्यक्ष उपप्राचार्य डॉ० पी० एस० शर्मा व विशिष्ट अतिथि डॉ० गुणवंत चंद्रौल, विभागाध्यक्ष डॉ० शिप्रा सिन्हा ने पंच विजय दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उपप्राचार्य डॉ० पी० एस० शर्मा ने अपने उद्बोधन में कारगिल युद्ध की कठिनाइयों को बताते हुए भारत पाकिस्तान युद्ध (१९६४-६५ ) के एक वीर योद्धा परमवीर चक्र से सम्मानित शहीद अब्दुल हमीद इरदिश की मॉ सकीना बेगम का जिक्र करते हुए कहा कि वो इसलिए नहीं रो रही थी कि उनका पुत्र शहीद हो गया बल्कि वो इसलिए रो रही थी कि मेरे चार पांच पुत्र क्यों नहीं हुए जो देश की रक्षा के लिए शहीद हो पाते। कैडेट पुष्पेंद्र ने कारगिल युद्ध का कारण बताते हुए कहा कि भारत की सुदूर उत्तर की टिप पर सियाचिन ग्लेशियर की लाइफ लाइन NH 1 D को किसी तरह काट कर उस पर नियंत्रण किया जाए। पाकिस्तानी सैनिक उन पहाड़ियों पर आना चाहते थे जहां से वे लद्दाख की ओर जाने वाली रसद के जाने वाले काफिलों की आवाजाही को रोक दें और भारत को मजबूर हो कर सियाचिन छोड़ना पड़े। पूर्व कैडेट सिंगराज गुप्ता में शहीद वीर योद्धाओं का विस्तृत उल्लेख किया, कैडेट सोमदत्त ने युद्ध की विषम परिस्थितियों का उल्लेख किया व कैडेट विक्रम सरकार ने देशभक्ति गीत सुनाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० आर० पी० अग्रवाल ने उपस्थित कैडेटों व छात्र छात्राओं को पंच प्रण शपथ दिलाया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जेयूओ भावेश, सार्जेंट उमेश, विक्रम, उदित राज, कैडेट हरीश मोटघरे, हंसराज, विकास शुक्ला ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष सलीम अकील, डॉ० एन० पपाराव, पंकज जैन, डा० रंजना शर्मा, डॉ ० कल्पना, डा० निशा , अमित, योगेश, जितेन्द्र, पूजा, अखिला, श्वेता सिंह सहित दो सौ से अधिक छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।