डिजिटल युग में सुरक्षा उपायों को समझना अनिवार्य- पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
स्कूल में चेतना अभियान के तहत “साइबर की पाठशाला” का आयोजन
साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं की पुलिस ने दी जानकारी
कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने कुछ रोचक प्रश्न भी किए
बिलासपुर। आज के डिजिटल युग में सुरक्षा उपायों को समझना अनिवार्य है। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता ने मौजूद रहे। इन अधिकारियों ने स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी।
अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें। मोबाइल में आए किसी भी अनजान लिंक को बिना पुष्टि के न खोलें और ओटीपी जैसी संवेदनशील जानकारी गुप्त रखें। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार सिखाने में सहायक होते हैं।
बच्चों ने भी पूछें सवाल
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक, छात्र और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान साइबर सुरक्षा से संबंधित कई प्रश्न पूछे गए, जिनका पुलिस अधिकारियों ने समाधान किया। विद्यालय प्रबंधन ने बिलासपुर पुलिस के चेतना अभियान की विशेष सराहना की और इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर जारी रखने की इच्छा व्यक्त की।
हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा सुरक्षित रहे- सीएसपी उमेश
नगर पुलिस अधीक्षक उमेश गुप्ता ने इस दौरान कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चा सुरक्षित रहे और डिजिटल उपकरणों का सुरक्षित उपयोग करे। सही जानकारी से हम साइबर अपराधों को रोक सकते हैं। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने कुछ रोचक प्रश्न भी किए, जिसका जवाब सीएसपी ने दिया और बच्चों को साइबर अपराध व अन्य अपराधों को लेकर जागरूक किया।