मवेशी मारकर खा गए मांस, छह आरोपी पकड़ाए

 मवेशी मारकर खा गए मांस, छह आरोपी पकड़ाए

राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी

 

शंकरगढ़: बलरामपुर जिला अंतर्गत शंकरगढ़ के जामपानी में एक ग्रामीण के मवेशी को मारकर उसका मांस खाने वाले छह पहाड़ी कोरवा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार जामपानी लोहारपारा निवासी कामेश्वर यादव ने शंकरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके काले रंग की बछिया 13 जुलाई की शाम से घर वापस नहीं आई है। उसकी खोजबीन करने के दौरान ग्रामीण को जामपानी के जटासेमर जंगल में मवेशी का खून और उसका अवशेष दिखा। इस संबंध में उसने जटासेमर के कुंवर साय पहाड़ी कोरवा से बछिया को मारकर खा जाने का आरोप लगाते हुए उससे कड़ाई से पूछताछ की।

इस पर उसने बताया कि गांव के जैनु कोरवा ने अपने घर के लिए लकड़ी मंगवाने के बदले रतिया, जरहु, सहजु सहित अन्य लोगों को एक मवेशी दिया था। उसी को रतिया,जरहु एवं अन्य लोगों ने मिलकर मारा और मांस का बंटवारा कर खा लिए। पूछताछ में सभी ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इस मामले में रतिया कोरवा 47 साल, कुंवर साय पहाड़ी कोरवा 36 वर्ष, सहजू कोरवा 35 वर्ष, रामधनी कोरवा 42 वर्ष, जयनु कोरवा 30 वर्ष, जरहू कोरवा निवासी जामपानी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक जितेन्द्र सोनी, उप निरीक्षक गजपति मिर्रे, सहायक उपनिरीक्षक रफैल तिर्की, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र मिरी, विनोद यादव, उमेश कुमार यादव, भोला तिर्की, राजू लकड़ा, धनेश्वर टोप्पो, बलदेव टोप्पो, रामप्रताप यादव, सुरेश पैकरा, राजेन्द्र साय, प्रवीण चौहान सकिय रहे।

तीन दिन पूर्व चलगली में हुई थी घटना

शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चलगली में तीन दिन पूर्व एक ग्रामीण ने खुद अपने घर की गाय को काटकर उसके मांस का बंटवारा अन्य लोगों के साथ किया था। इस मामले में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के चार लोगों सहित छह आरोपितों को गिरफ्तार कर उनसे काटा गया मांस जब्त किया था।