गांव के पास हाथी के विचरण से रतजगा करने मजबूर हैं ग्रामीण
राज्य ब्यूरो मोहम्मद आसिफ खान संपादक बीरेंद्र कुमार चौधरी
हाथियों ने किसानों की फसल को रौंदने के साथ घरों को तोड़ा है।
वन अमला हाथियों को खदेड़ने का काम कर रहा है।
रात होते ही हाथी खेत के रास्ते पहुंच जाते हैं गांव में ।
रायगढ़ : बंगुरसिया सर्किल में 15 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों ने यहां किसानों की फसल का रौंदने के साथ घरों को तोड़ा है। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके प जाकर नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है। वन अमला हाथियों को खदेड़ने का काम भी कर रहा है। दूसरी ओर गांव के आसपास बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण की सूचना पर ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं।
रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत जुनवानी सर्किल में बंगुरसिया आता है। यह शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव हैं। जंगल के बीच बसाहट होने से यहां वन्य जीवों का वर्षो से आवास रहवास है। बीते दिन बंगुरसिया के जंगल से निकल कर पांच हाथियों का दल गांव के करीब खेत व घर आबादी इलाके तक आ गया।इसके बाद हाथियों ने खेतों में उतर कर वहां लगे फसल को अपने पैरों तले रौंदते हुए उन्हें खाकर अपना पेट भरे । ततपश्चात गांव की ओर जाकर घुराउ लकड़ा के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिए। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने हाथों में मसाला और शोर मचाते हुए हाथियों को भगाने का प्रयास किए। पूरी रात रतजगा करने के बाद हाथी से गांव व जनहानि को रोकने में वे सफल हुए है। तड़के सुबह जब ग्रामीण जन खेत खलिहान में लगे फसलों का जायजा लेने गए तो वहां का नजारा को देखकर उनके होश उड़ गए। ततपश्चात बीट गार्ड के माध्यम से वन अमला को सूचना दी गई।बजितने काफी मशक्कत के बादहाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर चले गया। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
वनकर्मी व ग्राामीण मौके पर पहुंचे और वन अमला के द्वारा नुकसान का आंकलन किया गया। ताकि मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा सके। हाथियों के चहलकदमी से अंचल वासियों को भयभीत माहौल में जिने को मजबूर कर रहे है।
रात होते ही पहुंच रहे गांव के रास्ते खेत
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दिन के समय हाथियों का दल जंगल में रहता है और रात होने के बाद जंगल से निकल कर खेतों में आ रहे हैं। इसके बाद यहां अपने पैरों तले फसलों को रौंद रहे हैं। बताया जा रहा है कि हाथियों का झुंड कक्ष क्रमांक 909, 914 में विचरण कर रहे हैं और हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए बंगुरसियां, चक्रधरपुर, नवागांव, धूमाबहाल, जुनवानी, छिरवानी के ग्रामीण चिंता में हैं। हांलाकि वन विभाग द्वारा लगातार उन पर नजर रख रहे हैं ताकि किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो सके।
फेसिंग की मांग, ताकि सुरक्षा व्यवस्था दोनो बन रहे दोनो के लिए
बंगुरसिया सर्किल में लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए ग्रामीणो द्वारा बीते वन मण्डल अधिकारी को ज्ञापन देकर क्षतिग्रस्त फसल के नुकसान को लेकर मुआवजा की मांग किए। इसके अलावा ओड़िसा सरकार द्वारा जिस तरह फसलों को नुकसान से बचाने करेंट फेसिंग की उसकी मांग किये है। यही हाल धरमजयगढ़ वन मंडल में भी है यहां सबसे ज्यादा हाथी है जिससे नुकसान तथा जनहानी भी होती है।